Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 10/11/2016
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : नकदी आहरण की सीमा

आरबीआई/2016-17/123
डीसीएम (आयो) सं 1251/10.27.00/2016-17

10 नवम्बर 2016

अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक /
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक

महोदय,

वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : नकदी आहरण की सीमा

उक्त विषय पर कृपया हमारे दिनांक 08 नवंबर 2016 के परिपत्र डीसीएम (आयो) सं 1226/10.27.00/2016-17 का संदर्भ लें ।

2. उक्त कथित परिपत्र के पैरा 3.सी (iv) के अनुसार, अधिसूचना जारी होने की तारीख से 24 नवंबर, 2016 को कार्य समाप्ति तक बैंक खाते से नकदी आहरण की सीमा प्रतिदिन 10000/- तक प्रतिबंधित की गई है जो कुल सीमा 20000/- प्रति सप्ताह के अधीन होगी, इसके पश्चात इन सीमाओं की समीक्षा की जाएगी । यह स्पष्ट किया जाता है कि निम्न के द्वारा बैंक खाते से नकदी आहरण की ये सीमाएं आगू नहीं होंगी :

  1. एक बैंक से दूसरे बैंक में

  2. डाकघर

  3. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर परिचालित करने वाले मनी चेंजर तथा

  4. व्हाईट लेबल एटीएम के ओपरेटर्स

3. मुद्रा तिजोरी वाली शाखाओं को सूचित किया जाता है कि वे अपने नजदीकी अन्य शाखाओं - सम्बद्ध या अन्यथा - द्वारा नकदी की आपूर्ति के अनुरोध को समायोजित / सहायता करें ।

4. विनिर्दिष्ट बैंक नोटों को सभी प्रकार के जमा / ऋण खातों में जमा करवाने की अनुमति है जो सीटीआर / एसटीआर रिपोर्टिंग के अधीन होगी ।

भवदीय

(पी.विजय कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।