आरबीआई/2016-17/163 डीसीएम सं 1437/10.27.00/2016-17
28 नवम्बर 2016
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / शहरी सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक/जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
महोदय,
बैंक जमा खातों से नकदी आहरण : छूट
यह रिपोर्ट किया गया है कि खातों से आहरण की वर्तमान सीमाओं को देखते हुए कुछ जमाकर्ता अपना धन बैंक खातों में जमा करवाने में हिचकिचा रहे हैं ।
2. चूंकि यह मुद्रा नोटों के सक्रिय परिचालन में बाधक है, इस पर सावधानी से विचार करने पर, 29 नवंबर को या इसके पश्चात जमा कारवाई गई वैध मुद्रा के लिए अधिकतम सीमा से अधिक आहरण की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है; इस प्रकार के आहरण के लिए उपलब्ध रू. 500/- तथा रू. 2000/- के उच्च मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्राथमिकता दी जाए ।
भवदीय
(पी. विजय कुमार) मुख्य महाप्रबंधक
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।