Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 18/01/2018
असम राज्‍य में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2017-18/122
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.2195/02.08.001/2017-18

18 जनवरी 2018

अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अग्रणी बैंक

महोदय/ महोदया,

असम राज्‍य में नए जिलों का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

असम सरकार ने दिनांक 25 जनवरी 2016, 26 फरवरी 2016 और 5 अगस्‍त 2016 की राजपत्र अधिसूचनाओं के द्वारा असम राज्‍य में आठ नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है। यह निर्णय किया गया है कि नए जिलों के अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंप दिया जाए :-

क्र.सं. नया गठित जिला अब तक का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत उप - मंडल अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 नगांव नगांव कलियाबोर युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 014
2 होजाई नगांव होजाई सिविल युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 409
3 शिवसागर शिवसागर नाजिरा युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 012
4 चराइदेउ शिवसागर चराइदेउ युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 405
5 जोरहाट जोरहाट तिताबोर युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 011
6 माजुली जोरहाट माजुली सिविल युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 408
7 धुबड़ी धुबड़ी बिलासिपाड़ा यूको बैंक 019
8 दक्षिण सालमारा-मानकाछार धुबड़ी दक्षिण सालमारा उपखंड फकीरगंज जिला परिषद चुनाव क्षेत्र को छोड़कर और बिरसिंह जारवा ब्लाक एवं जमादारहट डेवलपमेंट ब्लाक को छोड़कर यूको बैंक 406
9 शोणितपुर शोणितपुर तेजपुर, ढ़ेकियाजुली यूको बैंक 006
10 विश्वनाथ शोणितपुर गहपुर सिविल, विश्वनाथ सिविल और चटिया और नोद्वार राजस्व मंडल का नागसंकर मौज़ा युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 407
11 कार्बी आंगलोंग कार्बी आंगलोंग बोकाजान भारतीय स्टेट बैंक 016
12 पश्चिम कार्बी आंगलोंग कार्बी आंगलोंग हामरेन सिविल भारतीय स्टेट बैंक 404

2. इसके अलावा, यद्यपि 26 फरवरी 2016 की राजपत्र अधिसूचना में दो नए जिलों "पूर्व कामरूप" और "दक्षिण कामरूप" प्रकाशित किए गए हैं, असम सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार ये दो जिले अभी भी गैर-कार्यात्मक हैं। इसलिए इन जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्‍व अलग से सौंपा जाएगा।

3. बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड आवंटित किया गया है।

4. असम राज्‍य में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं है।

भवदीय

(अजय कुमार मिश्र)
मुख्‍य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।