Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 05/05/2021
अस्थायी प्रावधानों /प्रतिचक्रीय प्रावधानीकरण बफर का उपयोग

आरबीआई/2021-22/28
विवि.एसटीआर.आरईसी.10/21.04.048/2021-22

5 मई 2021

सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर)

महोदय,

अस्थायी प्रावधानों /प्रतिचक्रीय प्रावधानीकरण बफर का उपयोग

कृपया बैंकों द्वारा अस्थाई प्रावधानों का निर्माण, लेखांकन, प्रकटीकरण और उपयोग पर दिनांक 22 जून 2006 के हमारे परिपत्र डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.89/21.04.048/2005-06 और दिनांक 13 मार्च 2007 के हमारे परिपत्र डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.68/21.04.048/2006-07 को देखें। बैंक, प्रतिचक्रीय प्रावधानीकरण के निर्माण और उपयोग पर दिनांक 21 अप्रैल 2011 के हमारे परिपत्र डीबीओडी.सं.बीपी.बीसी.87/21.04.048/2010-11 को भी देखें, जिसमें हमने सूचना दी थी कि आरबीआई के पूर्व अनुमोदन के साथ, प्रणालीगत गिरावट के दौरान, अन्य बातों के साथ-साथ अनर्जक आस्तियों के लिए विनिर्दिष्ट प्रावधान बनाने के लिए बैंकों को बफर का उपयोग करने कि अनुमति होगी।

2. तदनुसार, हमारे दिनांक 7 फरवरी 2014 के परिपत्र डीबीओडी.सं.बीपी.95/21.04.048/2013-14 और दिनांक 30 मार्च 2015 के परिपत्र डीबीआर.सं.बीपी.बीसी.79/21.04.048/2014-15 के अनुसार, बैंकों को, उनके बोर्ड अनुमोदित नीतियों के अनुसार अनर्जक आस्तियों के लिए विनिर्दिष्ट प्रावधान बनाने के लिए क्रमशः 31 मार्च 2013 और 31 दिसंबर 2014 के अनुसार 33% और 50 % तक अस्थायी प्रावधानों / प्रतिचक्रीय प्रावधानीकरण बफर का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी।

3. बैंकों पर कोविड - 19 संबंधित दबाव के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए, पूंजी संरक्षण को सक्षम करने के उपाय के रूप में, बैंकों को उनके बोर्ड के पूर्व अनुमोदन के साथ अनर्जक आस्तियों के लिए विनिर्दिष्ट प्रावधान बनाने के लिए 31 दिसंबर 2020 तक उनके पास धारित अस्थायी प्रावधानों / प्रतिचक्रीय प्रावधानीकरण बफर के 100 प्रतिशत का उपयोग करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इस तरह के उपयोग को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2022 तक अनुमति दी जाती है ।

सादर,

(मनोरंजन मिश्रा)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।