Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 20/04/2012
पासबुक/लेखा विवरण में एमआईसीआर और आईएफ़एससी कोड मुद्रित करना

आरबीआई/2011-12/516
भुनिप्रवि (कें.का.)आरटीजीस सं.1934/04.04.002/2011-12

20 अप्रैल, 2012

अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक /
आरटीजीएस, एनईएफ़टी और एनईसीएस में भाग लेने वाले सभी बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारी

प्रिय महोदय/महोदया,

पासबुक/लेखा विवरण में एमआईसीआर और आईएफ़एससी कोड मुद्रित करना

जैसा की आप को पता है कि सभी इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस (ईसीएस – क्रेडिट और डेबिट) लेनदेनों  के लिए एमआईसीआर कोड आवश्यक होता है। उसी तरह से एनईएफटी और आरटीजीएस लेनदेनों  के लिए आईएफएससी कोड आवश्यक होता है।

2. वर्तमान में चेक के पन्ने पर शाखा के आईएफएससी कोड के साथ एमआईसीआर कोड उपलब्ध होता है। समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि इस सूचना को खाताधारक की पासबुक/ लेखा विवरण पर भी उपलब्ध होना चाहिए।

3. तदनुसार बैंकों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे ऊपर किए गए उल्लेख के अनुसार इस सूचना को सभी खाताधारकों की पासबुक/लेखा विवरण पर उपलब्ध कराएं।

4. कृपया इस परिपत्र की प्राप्ति की सूचना दें और प्राप्ति की तिथि से पंद्रह दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

भवदीय

(विजय चुग)
मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।