Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 18/04/2017
20 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र रिज़र्व बैंक को वापस सौंपे

18 अप्रैल 2017

20 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र रिज़र्व बैंक को वापस सौंपे

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उनको प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंपे। भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इन कंपनियों के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिए हैं।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स आकांशा कन्सल्टन्सी सर्विसेज लिमिटेड 705, गलाव, सयाजीगंज, वडोदरा - 390005 बी.01.00338 12 अक्तूबर 2000 11 फरवरी 2015
2 मेसर्स एस्कॉर्ट्स ऑटोमोटिव्ज प्राइवेट लिमिटेड शॉप नंबर 118, टीकोना पार्क, एनआईटी, फरीदाबाद - 121001 बी-14.01633 15 जुलाई 2002 03 फरवरी 2017
3 मेसर्स गोल्डमाईन शेअर्स एण्ड फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड गोल्डमाईन हाउस, 4, निरंजन निराकर सोसाइटी, श्रेयस रेलवे क्रॉसिंग के पास, अहमदाबाद - 380007 बी.01.00505 13 जनवरी 2012 17 फरवरी 2017
4 मेसर्स रेमेडी फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड एफ -10, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली - 110027 बी-14.00186 20 दिसंबर 2012 20 फरवरी 2017
5 मेसर्स अक्षय मर्केंटाईल प्राइवेट लिमिटेड 5ई, मुकाम्बिगा कॉम्प्लेक्स, 4 लेडी देसिका रोड, माइलापुर, चेन्नई- 600004 07.00070 04 मार्च 1998 22 फरवरी 2017
6 मेसर्स प्रॉफिटलाईन सेक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 33 ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, 17 वीं मंजिल, फ्लैट नंबर 14/ए -1, कोलकाता - 700071 बी.05.05486 25 अप्रैल 2003 24 फरवरी 2017
7 मेसर्स शांतिनिकेतन फाइनांशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 33 ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, 17 वीं मंजिल, फ्लैट नंबर 14/ए -1, कोलकाता - 700071 बी.05.04788 24 जनवरी 2003 06 मार्च 2017
8 मेसर्स टॉपशिया ईस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड सुट नं. 4001, राज चैम्बर्स, 7बी, जस्टीस द्वारकानाथ रोड, कोलकाता - 700020 05.01426 06 अप्रैल 1998 08 मार्च 2017
9 मेसर्स सम्पूर्ण इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड ख्याति स्टील, सोंडोगरी, हीरापुर, रायपुर - 492001 बी.05.05876 08 दिसंबर 2003 08 मार्च 2017
10 मेसर्स गुजरात लीज़ फाइनांसिंग लिमिटेड हसुभाई चैम्बर्स, टाउन हॉल के सामने, एलिसब्रिज, अहमदाबाद – 380006 बी.01.00503 23 दिसंबर 2011 08 मार्च 2017
11 मेसर्स जगज्योति फाइनांस लिमिटेड निगडे बिल्डिंन्ग, मुधोल - 587313 बी-02.00148 09 नवंबर 2000 13 मार्च 2017
12 मेसर्स अक्षय स्टॉक्स एण्ड क्रेडिट्स लिमिटेड 196, गोविन्दप्पा नाइकन स्ट्रीट, सावकारपेट, चेन्नई - 600079 बी-07.00467 17 अक्तूबर 2000 14 मार्च 2017
13 मेसर्स हॉटेल एंबेसेडर बिल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द एंबेसेडर हॉटेल, सुजन सिंह पार्क, नई दिल्ली - 110001 बी-14.02538 13 दिसंबर 2001 14 मार्च 2017
14 मेसर्स टीपीडब्ल्यू इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में टीपीडब्ल्यू इंजीनियरिंग लिमिटेड) 40/1ए, ब्लॉक-बी, न्यू अलीपुर, कोलकाता - 700053 05.05443 12 अप्रैल 2003 15 मार्च 2017
15 मेसर्स रॅबो इंडिया फाइनांस लिमिटेड 2001-2002, 20वीं मंजिल, पेनिनसुला बिज़नेस पार्क, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई - 400013 बी-13.02134 23 सितंबर 2016 (17 मई 2007 को पुराने सीओआर के बदले में नया सीओआर जारी किया गया) 22 मार्च 2017
16 मेसर्स अबीरामी हायर-पर्चेज़ फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड, मदुराई 2-186, 4था क्रॉस स्ट्रीट, पहला मेन रोड, गोमथीपुरम, मदुराई - 625020 बी-07.00464 21 जनवरी 2008 27 मार्च 2017
17 मेसर्स ए.टी.एफ. ऐश्वर्या फाइनेंस लिमिटेड एजे 104, द्वितीय क्रॉस स्ट्रीट, 9वां मुख्य रोड, शांती कॉलनी, अन्ना नगर, चेन्नई - 600040 07.00050 04 मार्च 1998 31 मार्च 2017
18 मेसर्स नाईल इंडिया इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, सेनोटैप रोड, तेनमपेट, चेन्नई - 600018 07.00299 09 जून 1998 31 मार्च 2017
19 मेसर्स चिक इंडिया इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, सेनोटैप रोड, तेनमपेट, चेन्नई - 600018 07.00300 09 जून 1998 31 मार्च 2017
20 मेसर्स क्रेन्स इंडिया इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नं. 12, सेनोटैप रोड, तेनमपेट, चेन्नई - 600018 07.00301 09 जून 1998 31 मार्च 2017

इस प्रकार उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

श्वेता मोहिले
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2816

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।