08 मई 2017
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) सिस्टम में अतिरिक्त निपटान बैचों को प्रारंभ करना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2017-18 के लिए अपने पहले द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में दक्षता बढ़ाने और ग्राहक की सुविधा के लिए एनईएफटी प्रणाली में अतिरिक्त निपटान के शुरूआत करने की घोषणा की है। आधे घंटे के अंतराल पर अतिरिक्त 11 निपटान को 10 जुलाई 2017 (सोमवार) से 8.30 बजे, 9.30 बजे, 10.30 बजे से ......... 5.30 बजे और 6.30 बजे से लागू किया जाएगा, जिसके दौरान पूरे दिन में कुल आधे घंटे के निपटान वाले बैचों की संख्या 23 होगी। शुरूआती बैच 8.00 बजे और बंद होनेवाला बैच 7:00 बजे, अब तक के समान ही बना रहेगा। वापसी प्रक्रिया मौजूदा प्रथा के समान ही होंगी, अर्थात बी + 2 घंटे (निपटान बैच टाइम प्लस दो घंटे)।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3010
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।