Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 24/12/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

24 दिसंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. शुभ डाटा प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड 47/1 एच, हाजरा रोड, आम्रपाली अपार्टमेंट, प्रथम तल, फ्लॅट नंबर 1ए, कोलकाता-700 019, पश्चिम बंगाल बी-05.04987 20 मई, 2003 13 नवम्बर, 2018
2. तारामनी फ़ाइनेंस (पी) लिमिटेड पी-17, कलाकार स्ट्रीट, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल 05.02712 11 जून, 1998 20 नवम्बर, 2018
3. रेमंड फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 61, पाथुरिया घाट स्ट्रीट, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी.05.05444 17 अप्रैल, 2003 12 नवम्बर, 2018
4. विजन ट्रिम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड जबाकुसुम हाउस, 34, चित्तरंजन एवेन्यू, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.04106 21 मार्च, 2001 27 नवम्बर, 2018
5. सिंघानिया रेसोर्ट्स एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड 4, बल्लभ दास स्ट्रीट, तृतीय तल, रूम नंबर 315, कोलकाता-700 007, पश्चिम बंगाल 05.03007 20 नवम्बर, 1998 05 नवम्बर 2018
6. रक्की हाउसिंग एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड 29, गणेश चन्द्र एवेन्यू, चतुर्थ तल, रूम नंबर 407, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगाल बी.05.06240 10 मार्च, 2004 12 नवम्बर, 2018
7. बैद ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड 10, कननिंग स्ट्रीट, चतुर्थ तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02156 09 मई, 1998 05 नवम्बर, 2018
8. ल्योंस रेंज डीलर प्राइवेट लिमिटेड 56/1/1बी, पाथुरिया घाट स्ट्रीट, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी.05.03751 08 दिसम्बर, 2000 07 नवम्बर, 2018
9. रूबी कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड 5, तिलजला रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 039, पश्चिम बंगाल बी.05.04239 20 जुलाई, 2001 12 नवम्बर, 2018
10. रुमझूम बोण्ड्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड 5, क्लाइव रो, रूम नंबर 73, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.01972 02 मई, 1998 12 नवम्बर, 2018
11. शुभ दृष्टि कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 36/2, विवेकानंद रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी.05.03951 27 दिसम्बर, 2000 14 नवम्बर, 2018
12. एससीएसके इंवेस्टमेंट लिमिटेड 5ए, चौरिंघी लेन, कोलकाता-700 016, पश्चिम बंगाल बी.05.05748 12 नवम्बर, 2003 15 नवम्बर, 2018
13. स्नैपशॉट डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेड एस-7/20, बेलुर इंडस्ट्रियल हॉउसिंग इस्टेट, सपूइपरा, बल्ली, हावड़ा-711 227, पश्चिम बंगाल बी.05.03854 03 मार्च, 2003 13 नवम्बर, 2018
14. यूकी ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड 40ए, नीमतल्ला घाट स्ट्रीट, कोलकाता-700 006, पश्चिम बंगाल बी.05.06396 10 जून, 2004 20 नवम्बर, 2018
15. रॉकी सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड 7, चट्टावाला गली, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.06402 08 जुलाई, 2004 12 नवम्बर, 2018
16. सिल्वा कंप्युटेक प्राइवेट लिमिटेड टोडी मैनशन, नवम तल, 1, लु-शुन सरणी, कोलकाता-700 073, पश्चिम बंगाल बी.05-06361 17 मई, 2004 25 अक्तूबर, 2018
17. सहारा इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट लिमिटेड
(पूर्व में दिवाकर वाणिज्य प्राइवेट लिमिटेड)
सहारा इंडिया सदन 2ए, शेक्सपियर सरणी, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी-05.03443 22 मार्च, 2004 05 नवम्बर, 2018
18. हनुमान इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड निक्को हाउस, छठवीं मंजिल, 2 हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी-05.05664 16 अक्तूबर, 2003 12 नवम्बर, 2018
19. बिहारीजी मोटर फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 6, शिव पूरी एक्सटेन्शन, महोली रोड, मथुरा, उत्तर प्रदेश-281 001 बी-12-00244 20 जून, 2008 27 नवम्बर, 2018
20. रागा फिनवेस्ट लिमिटेड रागा कॉम्प्लेक्स, कृष्णा कॉम्प्लेक्स के पास, नगर निगम रोड, जबलपुर, मध्य प्रदेश-482 002 बी-03.00158 24 अगस्त, 2002 06 दिसम्बर, 2018
21. मास्टर फ़्लो प्राइवेट लिमिटेड 6091/5 डी 6, वसंत कुंज, नई दिल्ली-110 070 बी.14.02674 23 अगस्त, 2002 28 नवम्बर, 2018
22. लक्ष्मी देवी फिनलीज लिमिटेड ए-52, गुलाब बाग, उत्तम नगर, नई दिल्ली-110 059 14.01544 30 अक्तूबर, 1999 28 नवम्बर, 2018
23. प्रुडेंशियल कॉमर्शियल इंटरप्राइज लिमिटेड ए-15, भूतल, श्री नगर कॉलोनी, भारत नगर रोड, नई दिल्ली- 110 052 14.00162 03 मार्च, 1998 05 दिसम्बर, 2018
24. अल्ट्रा फाइनेंस लिमिटेड डबल्यू ज़ेड, द्वितीय तल, मीनाक्षी गार्डेन, तिलक नगर के सामने, नई दिल्ली-110 018 14.01536 21 अक्तूबर, 1999 05 दिसम्बर, 2018
25. पैक्स पोर्टफोलिओस प्राइवेट लिमिटेड 14, नजफ़गढ़ रोड, दिल्ली -110 015 बी-14.03053 18 जनवरी, 2005 28 नवम्बर, 2018
26. टी.टी.सी फ़ाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 27, वेस्टन स्ट्रीट, रूम नंबर 514, पंचम तल, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.04384 12 सितम्बर, 2001 20 नवम्बर, 2018
27. एवरसाइट ट्रेडकॉम प्राइवेट लिमिटेड 8 कैमक स्ट्रीट, शांतिनिकेतन, सातवीं मंजिल, रूम नंबर 11 एंड 12, कोलकाता-700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.02075 26 अप्रैल, 2004 20 नवम्बर, 2018
28. नामोसिद्धि मर्केंटाइल (पी) लिमिटेड केबी-25, सॉल्ट लेक सिटी, सेक्टर-III, कोलकाता-700 098, पश्चिम बंगाल 05.02004 02 मई, 1998 21 नवम्बर, 2018
29. खेतान पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड 111 काशीपुर रोड, प्रथम तल, चितपुर, कोलकाता-700 002, पश्चिम बंगाल बी.05.04126 28 मार्च, 2001 20 नवम्बर, 2018
30. सत्कृति गुड्स प्राइवेट लिमिटेड 14, नटवर दत्ता रो, थाना-मुचिपरा, कोलकाता-700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.03502 05 सितम्बर, 2001 13 नवम्बर, 2018
31. इस्ट कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड 1, नेताजी सुभाष रोड, प्रथम तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04546 09 अक्तूबर, 2001 20 नवम्बर, 2018
32. अफ्लुएंट मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड 313, टोडी चेंबर्स, 2 लाल बाज़ार स्ट्री,ट, थाना -हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.03225 09 सितम्बर, 1999 07 नवम्बर, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1447

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।