Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 23/03/2020
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 मार्च 2020 के लिए निर्धारित खुला बाज़ार परिचालन (ओएमओ) खरीद नीलामी को 26 मार्च 2020 कर दिया

23 मार्च 2020

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 मार्च 2020 के लिए निर्धारित खुला बाज़ार परिचालन (ओएमओ) खरीद
नीलामी को 26 मार्च 2020 कर दिया

रिज़र्व बैंक ने 20 मार्च 2020 को जारी प्रेस प्रकाशनी के अनुसार मार्च 2020 के महीने में 30,000 करोड़ की कुल राशि के लिए खुला बाज़ार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने की घोषणा की थी। पहला ट्रांच 24 मार्च 2020 को आयोजित की जानी है और दूसरा ट्रांच 30 मार्च 2020 के लिए निर्धारित है।

वर्तमान तरलता और वित्तीय स्थितियों की समीक्षा पर, रिज़र्व बैंक ने खुला बाज़ार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का 15,000 करोड़ का दूसरा ट्रांच 26 मार्च 2020 (मूल रूप से 30 मार्च को आयोजित की जाने वाली) को निर्धारित करने का निर्णय लिया है। 26 मार्च 2020 को नीलामी के लिए, निम्नलिखित सरकारी प्रतिभूतियों को बहु-प्रतिभूति नीलामी के माध्यम से एकाधिक मूल्‍य पद्धति का उपयोग करके खरीदा जाएगा:

क्र.सं. प्रतिभूति परिपक्‍वता की तारीख
1 8.08% जीएस 2022 02-अगस्त-2022
2 7.68% जीएस 2023 15-दिसंबर-2023
3 7.27% जीएस 2026 08-अप्रैल-2026
4 7.17% जीएस 2028 08-जनवरी-2028

परिचालन हेतु निर्धारित 15,000 करोड़ की कुल सीमा में किसी भी प्रतिभूतियों के प्रति कोई राशि अधिसूचित नहीं की गई है।

रिज़र्व बैंक के पास ये अधिकार सुरक्षित हैं कि व्यक्तिगत प्रतिभूतियों की खरीद की मात्रा का निर्धारण करें, 15,000 करोड़ (राउंडिंग-ऑफ प्रभाव के कारण सहित) की कुल राशि की तुलना में कम या अधिक राशि के प्रस्ताव स्वीकार करें और कारण दिए बिना सम्पूर्ण या आंशिक रूप से किसी भी या सभी प्रस्तावों को स्वीकार या अस्वीकार करें।

पात्र प्रतिभागी अपनी बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में 26 मार्च 2020 को पूर्वाह्न 10.30 बजे और मध्‍याह्न 12.00 बजे के बीच प्रस्‍तुत करें। सिस्टम की खराबी के मामले में ही भौतिक प्रस्‍ताव स्‍वीकार किए जाएंगे। ऐसा भौतिक प्रस्‍ताव वित्‍तीय बाज़ार परिचालन विभाग (ई-मेल; फोन नंबर : 022-2263 0982) को मध्याह्न 12.00 बजे से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewForms.aspx) पर उपलब्‍ध निर्धारित प्रारूप में प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए।

इस नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा तथा सफल प्रतिभागियों को 27 मार्च 2020 को बैंकिंग कार्य समय के दौरान भुगतान किया जाएगा। सफल प्रतिभागी यह नोट करें कि 27 मार्च 2020 को मध्‍याह्न 12.00 बजे तक उनके एसजीएल खाते में प्रतिभूतियों की अपेक्षित राशि उपलब्‍ध रहे।

(योगेश दयाल)
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/2102

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।