भारतीय रिज़र्व बैंक ने
फेम (वित्तीय जागरूकता संदेश) पुस्तिका का तीसरा संस्करण जारी किया है जिसका उद्देश्य आम जनता की जानकारी के लिए बुनियादी वित्तीय साक्षरता संदेश उपलब्ध कराना है। पुस्तिका में वित्तीय सक्षमता, बेसिक बैंकिंग, डिजिटल वित्तीय साक्षरता और उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित चार विषयों पर प्रासंगिक संदेशों के प्रचार हेतु बीस संस्थान / उत्पाद निष्पक्ष वित्तीय जागरूकता संदेशों को शामिल किया गया है।
दो पोस्टरों –
यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और
*99# (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डेटा) में डिजिटल
भुगतानों के क्षेत्र में इन नई धारणाओं का वर्णन किया है।
इससे पहले, रिज़र्व
बैंक ने सचित्र बुकलटों की श्रृंखला प्रकाशित की थी।
"राजू" शीर्षक के अंतर्गत रिज़र्व बैंक ने बचत और बैंकिंग धारणाओं की आदत पर
सामग्री सृजित की थी।
"मनी कुमार" श्रृंखला में साथ-साथ रिज़र्व बैंक की भूमिका और कार्यों का वर्णन
किया गया है।
यह सभी 13 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं और इन्हें ‘डाउनलोड’ टैब पर आसानी
से डाउनलोड किया जा सकता है।
|