सभी एजेंसी बैंक 25 मार्च 2017 से 1 अप्रैल 2017 तक सभी दिवसों को जनता के लिए खुले रहेंगे |
भा.रि.बैं./2016-17/256
बैंविवि.सं.एलईजी.बीसी.55/09.07.005/2016-17
24 मार्च, 2017
सभी एजेंसी बैंक
महोदय/ महोदया,
सभी एजेंसी बैंक 25 मार्च 2017 से 1 अप्रैल 2017 तक सभी दिवसों को जनता के लिए खुले रहेंगे
भारत सरकार ने सूचित किया है कि सभी वेतन और लेखा कार्यालय 1 अप्रैल 2017 तक सभी दिवसों को खुले रहेंगे ताकि सरकारी प्राप्ति और भुगतान कार्य सुचारू रूप से चल सके। तदनुसार, सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी दिवसों को और 1 अप्रैल 2017 (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिनों सहित) को सरकार का कारोबार करने वाली अपनी सभी शाखाओं को खुला रखेंगे।
बैंक उक्त दिनों में उपर्युक्त बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में उचित प्रचार करें।
भवदीय,
(राजिंदर कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक |
|