Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 07/09/2012
आरबीआईक्‍यू : भारतीय रिज़र्व बैंक वित्तीय साक्षरता को प्रत्‍साहित करने के लिए एक नए प्रयास के रूप में अंतर-स्‍कूल प्रश्‍नोत्‍तरी का आयोजन करेगा

7 सितंबर 2012

आरबीआईक्‍यू : भारतीय रिज़र्व बैंक वित्तीय साक्षरता को प्रत्‍साहित करने के लिए
एक नए प्रयास के रूप में अंतर-स्‍कूल प्रश्‍नोत्‍तरी का आयोजन करेगा

10 सितंबर 2012 से शुरूआत करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक स्‍कूल स्‍तर पर वित्तीय साक्षरता को प्रोत्‍साहित करने के लिए अपने नए प्रयास के रूप में अखिल भारतीय, भारतीय रिज़र्व बैंक अंतर-स्‍कूल प्रश्‍नोत्‍तरी की शुरूआत करेगा। इस प्रश्‍नोत्‍तरी का नाम आरबीआईक्‍यू रखा गया है। इसे भारतीय रिज़र्व बैंक प्रश्‍नोत्‍तरी अथवा रिज़र्व बैंक (आरबी) 'आई कोशियंट - के रूप में व्‍याख्‍या की जा सकती है। यह प्रश्‍नोत्‍तरी 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। इस वर्ष की प्रतियोगिता एक प्रायोगिक आधार पर होने के कारण देशभर के सभी बोर्डों के चयनित स्‍कूलों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

आरबीआईक्‍यू का आयोजन निम्‍नलिखित प्रयोजन के लिए किया जा रहा है :

  • रिज़र्व बैंक का इतिहास और उसकी भूमिका, बैंकिंग और वित्त, अन्‍य बैंकिंग संस्‍थाओं, अर्थव्‍यवस्‍था, वर्तमान विषयों और वर्षों से भारत का विकास और प्रगति में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों और गतिविधियों के बारे में जागरूकता लाना और रूचि बढ़ाना;

  • रिज़र्व बैंक और देशभर के स्‍कूलों में पढ़ रहें यूवा छात्र समुदाय के बीच एक 'संबंध' निर्मित करना तथा वित्तीय साक्षरता का व्‍यापक प्रचार-प्रसार करना;  और

  • राष्‍ट्रीय मंच पर बुद्धिमान युवा छात्रों को पहचान दिलाना और उन्‍हें प्रोत्‍साहित करना।

अत: प्रश्‍नोत्‍तरी में रिज़र्व बैंक, भारतीय बैंकिंग का इतिहास, बैंकिंग, लेखांकन, वित्त, व्‍यापार और वाणिज्‍य, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, अर्थशास्‍त्र, सामान्‍य व्‍यवसाय के शब्‍द, पिछले 77 वर्षों में (रिज़र्व बैंक की स्‍थापना से अब तक) भारत की उपलब्धियां तथा कुछ सामान्‍य ज्ञान और वर्तमान विषयों पर प्रश्‍न होंगे। प्रश्‍न का फार्मेट रूचिकर होगा ताकि सहभागी तथा दर्शक इसमें रूचि ले सकें और वे शामिल किए गए विषयों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए उत्‍सुक हों। इसका आयोजन देश के प्रतिष्ठित क्विज़ मास्‍टर श्री बैरी ओ ब्रायन और उनके दल के सहयोगी और सह संचालक श्री रायन शो करेंगे। वे रिज़र्व बैंक को प्रश्‍नोत्‍तरी के अनुसंधान में भी सहयोग देंगे।

30 से भी अधिक शहरों में एलिमिनेशन राउण्‍ड के बाद आंचलिक फाईनल नवंबर 2012 के मध्‍य में आयोजित किया जाएगा और राष्‍ट्रीय फाईनल दिसंबर 2012 के तीसरे सप्‍ताह में मुंबई में आयोजित किया जाएगा। विजेताओं को रिज़र्व गवर्नर के कर कमलों से आकर्षक पुरस्‍कार प्रदान किए जाऐंगे। सभी सहभागी छात्रों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

अल्‍पना किल्‍लावाला
मुख्‍य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/405

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।