Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 21/05/2012
फिशिंग मेल पर भारतीय रिज़र्व बैंक की चेतावनी

21 मई 2012

फिशिंग मेल पर भारतीय रिज़र्व बैंक की चेतावनी

भारतीय रिज़र्व बैंक को यह पता चला है कि एक ''नया ऑन-लाईन सुरक्षा प्‍लेटफॉर्म'' नामक एक ऑन-लाईन प्रस्‍ताव alert@rbi.org के मेल आइडी से ई-मेल किया जा रहा है और वह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हस्‍ताक्षरित है। इस मेल के अनुसार ''नया ऑन-लाईन सुरक्षा प्‍लेटफार्म'' ग्राहकों को प्रत्‍येक बार इंटरनेट बैंकिंग में सही तरह से लॉग-इन करने से पहले   दो-तरफा प्रमाणीकरण कारक के माध्‍यम से इंटरनेट बैंकिंग में ऑन-लाईन पहचान की चोरी से बचाने का दावा करता है। उसके बाद ई-मेल प्राप्‍त करनेवाले को अटैच्‍मन्‍ट और अपडेट डाउनलोड करने को कहता है।

रिज़र्व बैंक यह स्‍पष्‍ट करता है कि उसने ऐसा कोई भी मेल नहीं भेजा है। वास्‍तव में उसके पास @rbi.org  वाला कोई मेल आइडी ही नहीं है। कृपया जनता के सदस्‍य ऐसा मेल प्राप्‍त करने पर अटैच्‍मन्‍ट न खोलें और/अथवा अपने कंप्‍यूटर पर डाउनलोड न करें।  यह एक फिशिंग मेल हो सकता है और अटैच्‍मन्‍ट डाउनलोड करने से आपकी पहचान की चोरी हो सकती है।

आर. आर. सिन्‍हा
उप महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1849

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।