30 मार्च 2012
8 अगस्त 2012 को संशोधित
'' भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के 150 वर्ष '' के अवसर पर सिक्कें जारी करना
भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही ` 5 मूल्यवर्ग के निम्नलिखित सिक्कों को संचलन में डालेगा जो निम्नलिखित विमाओं, डिजाइन और संरचना के अनुरूप होंगे ,अर्थात–
मूल्यवर्ग
रूप और बाह्य व्यास
सिरेशनों की संख्या
धातु संरचना
पाँच रुपये
वृत्ताकार 23 मिलीमीटर
100
निकल पीतल तांबा – 75 प्रतिशत जस्ता - 20 प्रतिशत निकल – 5 ;प्रतिशत
डिज़ाइन
मुख भाग
पृष्ठ भाग
सिक्के के मुख भाग पर अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा जिसके नीचे ''सत्यमेव जयते'' इबारत अंतर्लिखित होगी, उसकी बांई ऊपरी परिधि पर देवनागरी में ''भारत'' शब्द और दांई ऊपरी परिधि पर अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा। इस पर सिंह शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक ;''`'' और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य ''5'' भी होगा।
सिक्के के इस भाग पर मध्ये में ''भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक'' का लोगो होगा और देवनागरी में बांई ऊपरी परिधि पर ''भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक'' शब्द होंगे। अंग्रेजी में दांई ऊपरी परिधि पर "COMPTROLLER AND AUDITOR GENERAL OF INDIA" शब्द होंगे। लोगो के नीचे ''1860-2010'' अंतर्राष्ट्रीय; अंकों में भी लिखा होगा।
यह सिक्का भारतीय सिक्का अधिनियम, 1906 (1906 की धारा 3) के तहत वैध मुद्रा है। इस मूल्यवर्ग के वर्तमान सिक्कें भी वैध मुद्रा बने रहेंगे ।
अजीत प्रसाद सहायक महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2011-2012/1572
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।