Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 17/08/2015
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

17 अगस्‍त 2015

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय
का पता
पंजीकरण प्रमाणपत्र
सं. और तारीख
पंजीकरण निरस्‍त करने की तारीख
1. मेसर्स आर्टिसन्‍स माइक्रो फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड 13 एन ब्लॉक मार्केट, दूसरी मंजिल, ग्रेटर कैलाश पार्ट 1, नई दिल्ली - 110048 एन-14.03140
31 मार्च 2008
02 मार्च 2015
2. मेसर्स रेलिगेयर फाइनैंस लिमिटेड डी-3, पी3बी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, साकेत, नई दिल्ली-110017 एन-14.03188
18 जून 2009
08 अप्रैल 2015
3. मेसर्स नॉट इंवेस्‍टमेंट्स (प्रा.) लिमिटेड 2सी, शिवांगन, 53/1/2, हाजरा रोड, कोलकाता-700019 05.02410
16 मई 1998
23 अप्रैल 2015
4. मेसर्स ईडन ट्रेड एंड कॉमर्स प्रा. लिमिटेड 9-आईटी चेंबर्स, मणी स्क्वेयर, 164/1, मानिकतला, मेन रोड, इम बायपास, कोलकाता-700054 05.00277
19 फरवरी 1998
23 अप्रैल 2015
5. मेसर्स आरसीएस परिवार फाइनैंस लिमिटेड
(पूर्व नाम पवनसुत मर्चेंट्स लिमिटेड)
911-912, अरुणाचल भवन, 19 बाराखंबा रोड, कनॉट प्‍लेस, नई दिल्‍ली-110001 14.01032
29 सितंबर 2011
20 अप्रैल 2015
6. मेसर्स स्‍वेताश्री फाइनैंस (प्रा.) लिमिटेड पी -15, इंडिया एक्‍सचेंज प्‍लेस एक्सटेंशन, कोलकाता-700073 05.03213
18 अगस्‍त 1999
23 अप्रैल 2015
7. मेसर्स देवरा स्‍टॉक्‍स एंड सिक्‍युरीटीज़ (प्रा.) लिमिटेड 7, लियॉन्‍स रेंज, दूसरी मंजिल, कोलकाता-700001 05.02669
11 जून 1998
23 अप्रैल 2015

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/422

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।