Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/01/2016
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – निर्गम मूल्य

15 जनवरी 2016

सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – निर्गम मूल्य

सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 18 से 22 जनवरी 2016 तक की अवधि के लिए अभिदान हेतु खुला रहेगा। इस भाग के सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य सोने के एक ग्राम के लिए 2,600/- (दो हजार छह सौ रुपए मात्र) तय किया गया है। यह दर इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोशिएशन लि. (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के पिछले सप्ताह (11 से 15 जनवरी 2016) के बंद भाव के सामान्य औसत के आधार पर तय की गई है।

यह निर्गम भारत सरकार की 14 जनवरी की अधिसूचना एफ.सं. 4(19)-डब्ल्यू एंड एम/2014 और रिज़र्व बैंक के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.सं. 1573/14.04.050/2015-16 के अनुसार है।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1680

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।