22 जनवरी 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक इन्सेट लेटर ‘E’ के साथ संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों,
ब्लीड रेखाओं तथा बड़े पहचान -चिह्न सहित ₹ 500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा
भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 में तीन अतिरिक्त/संशोधित विशेषताओं के ₹ 500 मूल्यवर्ग के नोट जारी करेगा। डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर 'E’ होगा। बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा।
₹ 500 मूल्यवर्ग के इन बैंकनोटों के प्रचलित डिजाइन का समस्त स्वरूप महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंक नोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन बैंकनोटों के अग्रभाग में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिह्न होंगे। इन विशेषताओं वाले बैंक नोट सर्वप्रथम सितंबर 2015 में जारी किए थे।
इसके पहले, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अगस्त 2015 में ₹ 500 मूल्यवर्ग में इसी इन्सेट लेटर सहित बैंक नोट जारी किए थे जिनमे संख्या पटलों में बढ़ते आकार के अंक थे, किन्तु बाकी दो विशेषताएँ-ब्लीड रेखाएँ और बड़े पहचान चिह्न, नहीं थे। ये बैंक नोट भी अभी जारी किए जाने वाले बैंक नोटों के साथ–साथ प्रचलन में रहेंगे।
₹ 500 मूल्यवर्ग में रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1732 |