8 मार्च 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऑफ इजरायल के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और
पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान” पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऑफ इजरायल के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान” पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू पर बैंक ऑफ इज़रायल की ओर से डॉ. हेडवा बेर, बैंकों के पर्यवेक्षक तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से श्रीमती पार्वती वी. सुन्दरम, प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
रिज़र्व बैंक ने अधिक सहयोग बढ़ाने और पर्यवेक्षी सूचना को साझा करने के लिए कुछ देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन, पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही, रिज़र्व बैंक ने 32 समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं।
अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2101 |