Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 25/05/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

25 मई 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1. मेसर्स सौरभक्ति गुड्स प्राइवेट लिमिटेड 89, एन. एस. रोड, तीसरी मंजिल, रूम नं. - 12, कोलकाता-700001 बी.05.04877 08 अप्रैल 2003 03 मार्च 2016
2. मेसर्स सिरमौर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड पी -15, इंडिया एक्सचेंज प्लेस (एक्स्ट.), दूसरी मंजिल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल-700073 05.00749 09 मार्च 1998 03 मार्च 2016
3. मेसर्स स्प्रिंगफील्ड विनिमय प्राइवेट लिमिटेड 66, साल्किया स्कूल रोड़, हावड़ा, पश्चिम बंगाल-711106 बी.05.05363 21 जनवरी 2003 03 मार्च 2016
4. मेसर्स सोबेल फाइनैंस लिमिटेड 14-एच, 14वीं मंजिल, हंसालय बिल्डिंग, 15 बाराखम्बा रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-110001 14.00459 12 मार्च 1998 06 अप्रैल 2016
5. मेसर्स स्वोजस फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड 830/3, भवानी पेठ, पुणे–411042 13.00772 13 मई 1998 14 अप्रैल 2016
6. मेसर्स झायटेल इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड 508, 5वीं मंजिल, आत्मा हाउस, आश्रम रोड, अहमदाबाद–380009, गुजरात 01.00020 20 फरवरी 1998 16 अप्रैल 2016
7. मेसर्स रॉ गोल्ड सेक्युरिटीज लिमिटेड सी-505, सूर्यलोक फ्लैट्स, सोराबजी कंपाउंड, जूना वडाज, आश्रम रोड, अहमदाबाद-380013 01.00181 03 सितंबर 2007 07 मई 2016

परिणामस्‍वरूप, उपर्युक्‍त कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2744

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।