01 जुलाई 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेशनल बैंक ऑफ कम्बोडिया के साथ
“पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने नेशनल बैंक ऑफ कम्बोडिया के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय” पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौता ज्ञापन पर नेशनल बैंक ऑफ कम्बोडिया की तरफ से एच.ई किम वाडा, महानिदेशक, बैंकिंग पर्यवेक्षण और भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से श्रीमती मीना हेमचन्द्र, कार्यपालक निदेशक द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
रिज़र्व बैंक ने अधिक सहयोग बढ़ाने और पर्यवेक्षी सूचना साझा करने के लिए कई देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन, पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और सहयोग पत्रक पर समझौता ज्ञापन किया है। इसके साथ ही, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऐसे 33 समझौता ज्ञापनों, एक पर्यवेक्षी सहयोग पत्र और एक सहयोग पत्रक पर हस्ताक्षर किए हैं।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/15 |