23 सितंबर 2016
संख्या पैनलों में बढ़ते आकार में अंक, इंसेट लेटर रहित,
उभारदार मुद्रण(इंटेग्लिओ प्रिंटिंग) के बिना
₹ 20 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी किया जाना
भारतीय रिज़र्व बैंक, महात्मा गांधी श्रृंखला- 2005 के अंतर्गत डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित ₹ 20 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा । इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पटलों में कोई इनसेट लेटर नहीं होगा। पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष '2016' अंकित होगा ।
अभी जारी किये जानेवाले इन नोटों का डिजाइन, महात्मा गांधी श्रृंखला- 2005 के अंतर्गत हाल ही में जारी ₹ 20 मूल्यवर्ग के बैंकनोटों के समान होगा, जिसमे संख्या पैनेलो में बढ़ते आकार में अंक हैं, तथा उभारदार मुद्रण, लेटेंट प्रतिमा और पहचान चिन्ह नहीं हैं । इन बैंकनोटों के अग्र भाग का रंग, उभारदार मुद्रण हटाये जाने के कारण थोड़ा हल्का है । (संदर्भ: प्रेस प्रकाशनी सं 2016-2017/678 दिनांक 15 सितंबर 2016)
बैंक द्वारा पूर्व में जारी ₹ 20 मूल्यवर्ग के सभी बैंकनोट वैध मुद्रा रहेंगे ।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/757 |