Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 26/10/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

26 अक्टूबर 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1 मेसर्स लिपि फिंस्टॉक लिमिटेड पी-41, प्रिंसिप स्ट्रीट, 6ठी मंजिल, कोलकाता - 700072 (पश्चिम बंगाल) बी-14.02406 01 जून 2007 22 जुलाई 2016
2 मेसर्स बी व्ही एम फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड ब्लॉक नं 457, गांव छत्राल, तालुका कलोल, जिला मेहसाणा - 382729 (उत्तर गुजरात) 01.00082 19 अगस्त 2010 27 सितंबर 2016
3 मेसर्स अनुपम फिनलीज (इंडिया) लिमिटेड नं. 36, एस पी कॉम्प्लेक्स, 2रा तल, वॉलटॅक्स रोड, तिरुपली बस स्टैंड के पास, चेन्नई – 600078 बी-07.00179 18 मार्च 1998 27 सितंबर 2016
4 मेसर्स अन्नाई अमर फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड नं. 8, 1ला तल, तिरुवल्लुवर स्ट्रीट, कामराज नगर, पांडिचेरी - 605013 07.00550 20 जून 2007 27 सितंबर 2016
5 मेसर्स एल आर एन फाइनांस लिमिटेड प्लाजा सेंटर, जीएन चेट्टी रोड, शॉप नं. 355 & 357, चेन्नई - 600034 बी-07.00396 01 मार्च 2012 27 सितंबर 2016
6 मेसर्स प्रारनेता इंडस्ट्रीज लिमिटेड (वर्तमान में मेसर्स आधार वेंचर्स इंडिया लिमिटेड) 4थी मंजिल, ऑफिस नं. 4019, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रिंग रोड, सुरत - 390002 (गुजरात) बी.01.00465 03 मई 2004 27 सितंबर 2016
7 मेसर्स आर एफ एल इंटरनेशनल लिमिटेड 304, आकृति कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम सिक्स रोड सर्किल के पास, नवरंगपुरा, अहमदाबाद - 380009 (गुजरात) 01.00024 25 मई 2009 05 अक्तूबर 2016

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1039

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।