23 नवंबर 2016
एयरटेल भुगतान बैंक लिमिटेड ने परिचालन शुरू किया
एयरटेल भुगतान बैंक लिमिटेड ने 23 नवम्बर 2016 से एक भुगतान बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया है। रिज़र्व बैंक ने बैंक को यह लाइसेंस बैंककारी विनियमन अधिनियम,1949 की धारा 22(1) के तहत भारत में भुगतान बैंक का कारोबार करने के लिए जारी किया है।
एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज लिमिटेड उन 11 आवेदकों में से एक है जिसे भुगतान बैंक की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी, जिसकी घोषणा 19 अगस्त 2015 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में की गई थी।
अनिरुद्ध डी. जाधव सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1301
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।