Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 07/12/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वृद्धिशील सीआरआर वापस लिया

07 दिसंबर 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक ने वृद्धिशील सीआरआर वापस लिया

26 नवंबर 2016 को रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित बैंकों में 16 सितंबर 2016 और 11 नवंबर 2016 के बीच उनकी निवल मांग और समय देयताओं (एनडीटीएल) में वृद्धि के 100 प्रतिशत वृद्धिशील नकदी आरक्षित निधि अनुपात की घोषणा की थी जो 26 नवंबर 2016 को शुरू हुए पखवाड़े से प्रभावी थी। इसे 500 और 1000 के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता के वापस लेने के कारण प्रणाली में चलनिधि की बड़ी वृद्धि के एक हिस्से को कम करने के लिए किया गया था। यह भी संकेत दिया गया था कि वृद्धिशील सीआरआर पूरी तरह से एक अस्थायी उपाय है और इसकी समीक्षा 9 दिसंबर 2016 या इससे पहले की जाएगी।

बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) के अंतर्गत प्रतिभूतियां जारी करने की उच्चतम सीमा 6,000 बिलियन तक बढ़ाने के साथ, यह निर्णय लिया गया है कि 10 दिसंबर 2016 से शुरू होने वाले पखवाड़े से वृद्धिशील सीआरआर को वापस लिया जाए। वृद्धिशील सीआरआर बंद करने से मुक्त हुई चलनिधि को एमएसएस निर्गमों और चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) परिचालनों के मिश्रण से कम किया जाएगा।

अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/1443

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।