Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 06/02/2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 9 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

06 फरवरी 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 9 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स द इंस्टॉलमेंट सप्लाय लिमिटेड 46, जनपथ, नई दिल्ली - 110001 14.01416 10 दिसंबर 1998 22 जून 2016
2 मेसर्स सनशाईन फिनलिंक लिमिटेड 107, रॉयल पॅलेस कॉम्प्लेक्स, 1ली मंज़िल, जी -55, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, दिल्ली - 110092 बी-14.00148 28 मई 2012 10 अक्तूबर 2016
3 मेसर्स लिंक बेनिफिट फंड लिमिटेड 17/बी, 1ली मंज़िल, पलायमकोट्टाई रोड, थूथुकुडी - 628002 07.00372 17 नवंबर 1998 03 मई 2016
4 मेसर्स मणि ऍण्ड मनी लिमिटेड नया नं. 39 (पुराना नं. 19), बाझुल्ला रोड, टी. नगर, चेन्नई - 600017 07.00247 04 मई 1998 03 मई 2016
5 मेसर्स हनुमानगढ़ फिनवेस्ट प्रा. लि. 8, न्यू ग्रेन मार्केट, हनुमानगढ़ - 335512 बी-10.00003 01 जुलाई 2008 05 जून 2015
6 मेसर्स विजया फाइनेंस लि. 37/991, 1ली मंज़िल, एम्मी स्क्वेअर, सहोदरन अय्यप्पन रोड, ईलामकुलम, कोच्चि - 682020 ए-16.00075 07 नवंबर 2002 08 जून 2015
7 मेसर्स वेस्टएण्ड मॅनेजमेंट टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि. 13-रेसकोर्स रोड, इंदौर - 452002 (मध्य प्रदेश) बी-03.00155 11 मई 2002 29 जून 2016
8 मेसर्स एच एन एम लीज़िंग एंड फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड एस -14, जी टी बी कॉम्प्लेक्स, 231, चिनार हाउस, एमपी नगर हाउस, ज़ोन II, भोपाल - 462011 (मध्य प्रदेश) बी.03.00160 15 अक्तूबर 2003 23 दिसंबर 2016
9 मेसर्स पारस हायर पर्चेज़ कंपनी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (वर्तमान में मेसर्स पारस हायर पर्चेज़ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड) 92 (बी), 2री मंज़िल, वाहेद हाउस, जी. एस. रोड, उलूबारी, जि. कामरूप - 781005 (गुवाहाटी) बी 08.00120 04 अगस्त 2000 06 जनवरी 2017

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2098

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।