15 फरवरी 2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऑफ ज़ाम्बिया के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग तथा पर्यवेक्षी आसूचना का आदान- प्रदान” हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक ऑफ ज़ाम्बिया के साथ “पर्यवेक्षी सहयोग तथा पर्यवेक्षी आसूचना का आदान-प्रदान” हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
बैंक ऑफ ज़ाम्बिया की ओर से डॉ डेनी एच कल्याल्या, गवर्नर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से डॉ उर्जित आर पटेल, गवर्नर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बृहत्तर सहयोग और पर्यवेक्षी आसूचना के आदान-प्रदान के लिए कतिपय देशों के पर्यवेक्षकों के साथ समझौता ज्ञापन, पर्यवेक्षी सहयोग के लिए पत्र और सहयोग के लिए विवरण पर हस्ताक्षर किया। इसी के साथ आरबीआई ने ऐसे 36 समझौता ज्ञापनों, पर्यवेक्षी सहयोग के एक पत्र और सहयोग के एक विववरण पर हस्ताक्षर किए हैं।
अजीत प्रसाद सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2194
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।