Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 20/03/2017
भारतीय रिज़र्व बैंक की अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता, 2016-17 - परिणामों की घोषणा

20 मार्च 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक की अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता,
2016-17 - परिणामों की घोषणा

बैंकिंग विषयों पर हिंदी में मौलिक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए रिज़र्व बैंक द्वारा प्रतिवर्ष की तरह 2016-17 के लिए भी अंतर-बैंक हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं के स्टाफ-सदस्यों (राजभाषा अधिकारियों और अनुवादकों को छोड़कर) ने भाग लिया। उपर्युक्त प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार है :

भाषिक क्षेत्र 'क' (मातृभाषा हिंदी, मैथिली, उर्दू)
स्थान प्रतिभागी का नाम व पदनाम पता
प्रथम सुश्री प्रियंका गुप्ता, सहायक प्रबंधक आन्ध्रा बैंक, कोलकाता
द्वितीय सुश्री अपराजिता गुप्ता, सहायक प्रबंधक आन्ध्रा बैंक, मेरठ
तृतीय श्री अनिल कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ
भाषिक क्षेत्र 'ख' (मातृभाषा मराठी, पंजाबी, सिंधी, कोंकणी, गुजराती)
प्रथम श्रीमती विदुला मोहन कोठेकर, सहायक प्रबंधक भारतीय रिज़र्व बैंक, पुणे
द्वितीय श्री विजय रामदास, सहायक प्रबंधक आन्ध्रा बैंक, ओंगोला
तृतीय श्री विनोद चन्द्रशेखर दीक्षित, प्रबंधक बैंक ऑफ इण्डिया, अहमदाबाद
भाषिक क्षेत्र 'ग' (मातृभाषा समूह 'क' और 'ख' को छोड़कर)
प्रथम श्री ध्रुव मुखर्जी, वरिष्ठ प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, कोलकाता

द्वितीय

श्री रमेश चन्द्र भट्ट, विशेष सहायक

पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू

तृतीय

सुश्री नैना सी. दास, अधिकारी

केनरा बैंक, बेलगावी

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2505

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।