Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 15/05/2017
देय आयकर की राशि का भारतीय रिज़र्व बैंक या प्राधिकृत बैंक शाखाओं में देय तारीख से पहले भुगतान करना – जून 2017

15 मई 2017

देय आयकर की राशि का भारतीय रिज़र्व बैंक या
प्राधिकृत बैंक शाखाओं में देय तारीख से पहले भुगतान करना – जून 2017

यह पाया गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से आय-कर की देय राशि के प्रेषण के लिए जून माह के अंत में अतिरिक्त काउंटर उपलब्ध किए जाने के पश्चात भी अत्यधिक भीड़ हो जाती है। परिणामतः बैंक में जनता को अनावश्यक रूप से अधिक अवधि के लिए कतारों में खडे़ रहना पड़ता है। असुविधा से बचने के लिए निर्धारिती को सूचित किया जाता है कि वे अपनी आय-कर की देय राशि का प्रेषण नियत तारीख से पहले करें और आखिरी मिनट में होने वाली भीड़ से बचें।

इसके अलावा, मुंबई की नीचे दर्शाई गई अधिकृत एजेंसी बैंकों की चयनित शाखाओं को आय-कर की देय राशि का भुगतान स्वीकार करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। इन बैंकों में से अधिकांश बैंक ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं। निर्धारिती अपनी सुविधा के लिए इन व्यवस्थाओं का लाभ उठा सकते हैं।

1. इलाहाबाद बैंक 16. सिंडिकेट बैंक
2. आंध्र बैंक 17. यूको बैंक
3. बैंक ऑफ बड़ौदा 18. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
4. बैंक ऑफ इंडिया 19. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20. विजया बैंक
6. केनरा बैंक 21. भारतीय स्टेट बैंक
7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 22. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
8. कॉर्पोरेशन बैंक 23. एक्सिस बैंक लिमिटेड
9. देना बैंक 24. आर्इसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
10. आईडीबीआई बैंक    
11. इंडियन बैंक    
12. इंडियन ओवरसीज बैंक    
13. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स    
14. पंजाब एण्ड सिंध बैंक    
15. पंजाब नेशनल बैंक    

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3068

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।