Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 14/12/2017
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मेसर्स राधाकृष्ण फाइनैंस प्रा. लिमिटेड पर मौद्रिक दंड लगाया

14 दिसंबर 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक ने मेसर्स राधाकृष्ण फाइनैंस प्रा. लिमिटेड पर मौद्रिक दंड लगाया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न निदेशों/आदेशों के उल्लंघन करने पर भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 58बी की उप-धारा 5(एए) के साथ पठित धारा 58जी(1)(बी) के अंतर्गत मेसर्स राधाकृष्ण फाइनैंस प्रा. लिमिटेड (कंपनी) पर 1 लाख का मौद्रिक दंड लगाया है।

पृष्ठभूमि

31 मार्च 2016 की स्थिति के अनुसार कंपनी की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 (आरबीआई एक्ट, 1934) की धारा 45एन के अंतर्गत 16 फरवरी 2017 को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान, यह देखा गया कि बैंक की सहमति लिए बिना कंपनी द्वारा गौण ऋण की उन्मोचन प्रक्रिया में कंपनी द्वारा गौण ऋण पर निदेशों का उल्लंघन किया गया है जोकि डीएनबीआर के 1 जुलाई 2015 के परिपत्र डीएनबीआर. (पीडी).सीसी.सं. 044/03.10.119/2015-16 में निहित अनुदेशों के पैरा 2(1) (xxvi) और बैंक द्वारा 25 अगस्त 2016 को जारी पीडी स्वीकृति निदेश 2016 पर मास्टर परिपत्र के अध्याय II में पैरा 3 की मद (xvii) का उल्लंघन है। दंड लगाने के लिए कंपनी को 7 जून 2017 को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया गया। एससीएन पर कंपनी का जवाब संतोषप्रद पाया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 58जी(2) के अंतर्गत आरबीआई द्वारा कंपनी की व्यक्तिगत सुनवाई की गई। मामले के तथ्यों और कंपनी के जवाब तथा सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत प्रस्तुति के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उपर्युक्त उल्लंघन सिद्ध हो गए हैं और कंपनी पर दंड लगाया आवश्यक है। तदनुसार, कंपनी पर 1 लाख का मौद्रिक दंड लगाय गया है।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/1633

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।