Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 09/05/2018
2 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द

9 मई 2018

2 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1 मेसर्स कैलाश फ़िकोम लिमिटेड
(वर्तमान नाम- माइंडविजन कैपिटल लिमिटेड)
बी-1, सद्गुरु कॉम्प्लेक्स, रूपल पार्क के पास, गोत्री रोड, वडोदरा - 390 021, गुजरात 01.00083 09 मार्च 1998 23 मार्च 2018
2 मेसर्स गोस्वामीस क्रेडिट्स एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान नाम- गोस्वामीस क्रेडिट्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड)
सत्यगृह छावनी, लेन नंबर 21, बंगला नंबर 508, जोधपुर क्रॉस रोड के पास, सैटेलाइट, अहमदाबाद - 380 015, गुजरात बी-14.1581 05 दिसम्बर 2002 04 अप्रैल 2018

परिणामस्वरूप, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अनिरुद्ध डी. जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/2952

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।