Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 30/10/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

30 अक्टूबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम कंपनी के पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र निर्गम करने की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. अजंता कॉमर्स लिमिटेड 5 एंड 6, फैंसी लेन, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.06507 18 नवम्बर 2004 09 जुलाई, 2018
2. जिंगल बेल सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड पी -214, सी.आइ.टी स्किम -VI (एम) कंकुरगाछी, कोलकाता -700 054, पश्चिम बंगाल 05.00339 24 फ़रवरी, 1988 25 जुलाई, 2018
3. मार्तंड प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड 2/7, शरत बोस रोड, छठ्ठी मंजिल, कोलकाता -700 020, पश्चिम बंगाल बी -05.04629 15 अक्टूबर, 2001 13 जुलाई, 2018
4. सिन्थको मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड 25, स्वैलो लेन, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04679 28 नवम्बर 2001 20 जुलाई 2018
5. डॉन क्रेडिट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड 4, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, तृतीय तल, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04467 03 अक्टूबर, 2001 24 जुलाई 2018
6. रूप सागर टाई अप प्राइवेट लिमिटेड दुकान नंबर 38, शहीद स्मारक कॉम्पलेक्स, नव भारत प्रेस के सामने, जी ई रोड, रायपुर -492 001, छत्तीसगढ़ 05.01203 23 मार्च 1998 25 जुलाई 2018
7. एसपीएन सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 11, सुद्दर स्ट्रीट, द्वितीय तल, फ्लैट एस 34, कोलकाता -700 016, पश्चिम बंगाल बी -05.04413 25 सितम्बर, 2001 09 जुलाई 2018
8. भवानी रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड 1, ब्रिटिश इंडिया स्ट्रीट, तृतीय तल, रूम नंबर 304ए, कोलकाता -700 069, पश्चिम बंगाल बी -05.04376 12 सितंबर 2001 17 जुलाई 2018
9. ललित टी कंपनी लिमिटेड 118, अंसल भवन 16, कस्तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्ली -110 001 05.02626 04 जून, 1998 26 जुलाई, 2018
10. राधिका ट्रेडर्स एंड इंवेस्टर्स लिमिटेड 16, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल 05.01150 20 मार्च, 1998 26 जुलाई, 2018
11. गीता होल्डिंग्स एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 5बी, शरत बोस रोड, लैंड्सडॉउन कोर्ट, द्वितीय तल, फ्लैट नंबर 4, कोलकाता -700 020, पश्चिम बंगाल 05.02491 25 मई 1998 19 जुलाई, 2018
12. एम आर फिनलीज़ कंपनी लिमिटेड हाल नंबर 7, द्वितीय तल, यू. पी. आवास विकास बिल्डिंग, जवाहर नगर, बाराणसी, उत्तर प्रदेश -221 001 बी -12.00326 23 जुलाई, 2001 31 जुलाई, 2018
13. क्रॉसलैंड मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड 16, गणेश चन्द्र एवेन्यू, पंचम तल, कोलकाता -700 013, पश्चिम बंगाल बी.05.04824 04 मार्च, 2003 13 जुलाई, 2018
14. फ्लैक्त डीलकॉम लिमिटेड जिंदल मैनशन, 251(66), जी. टी. रोड, लिलुवाह, हावड़ा -711 204, पश्चिम बंगाल बी.05.06670 09 जनवरी, 2007 19 जुलाई, 2018
15. राशमैन फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 16, गणेश चन्द्र एवेन्यू, गांधी हाउस, चतुर्थ तल, कोलकाता -700 013, पश्चिम बंगाल बी.05.04984 20 मई 2003 07 अगस्त 2018
16. एस. एन. एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड 8, कैमक स्ट्रीट, शांतिनिकेतन बिल्डिंग, पंचम तल, सुइट नंबर 3ए, कोलकाता -700 017, पश्चिम बंगाल बी -05.06095 30 जनवरी, 2004 23 जुलाई 2018
17. केमी फ़ाइबर इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड 56ई, हेमानता बसु सरणी, ओल्ड 4 बीबीडी बाग पूर्व, रूम नंबर 14ए, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल 05.01474 06 अप्रैल, 1998 19 जुलाई, 2018
18 डुयर्स कॉमर्शियल कंपनी लिमिटेड वसुंधरा, चतुर्थ तल, 2/7 शरत बोस रोड, कोलकाता -700 020, पश्चिम बंगाल 05.00390 26 फ़रवरी 1998 24 जुलाई 2018
19. ज़ूम कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड 20, अलीपुर रोड, कोलकाता -700 027, पश्चिम बंगाल बी.05.05682 11 नवम्बर, 2003 26 जुलाई, 2018
20. क्लासिक ट्रेड होल्डिंग्स लिमिटेड मैक्लिओड हाउस, 3 नेताजी सुभाष रोड, पंचम तल, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल 05.00491 02 मार्च, 1998 25 जुलाई, 2018
21. सुरना मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड 45, शेक्सपियर सरणी, पंचम तल, ब्लॉक -5, कोलकाता -700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.00488 21 अक्टूबर 2013 11 जुलाई 2018
22. डीटीसी सेक्युरिटीज लिमिटेड यूनिट -1, एन एस रोड, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल 05.03067 23 फ़रवरी, 1999 13 जुलाई, 2018
23. ड्यूड्रॉप्स मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड स्वास्तिक सेंटर, पी 8 चौरिंघी स्कॉयर, तृतीय तल, कोलकाता -700 069, पश्चिम बंगाल 05.00019 12 फ़रवरी, 1998 13 जुलाई, 2018
24. शशि कॉमर्शियल कंपनी लिमिटेड 14/1बी एजरा स्ट्रीट, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, प्रथम तल, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल 05.00979 18 मार्च, 1998 17 जुलाई, 2018
25. सुमो परिवहन एंड ऑटो फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान में एएपी फ़ाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड)
51, नलिनी सेत्त रोड, कोलकाता -700 007, पश्चिम बंगाल बी. 05.04213 30 अप्रैल 2001 10 जुलाई, 2018
26. श्री लज्जावती ट्रेड एंड क्रेडिट लिमिटेड 113/ए, मनोहर दास कटरा, कोलकाता -700 007, पश्चिम बंगाल बी.05.04318 30 अगस्त 2001 04 जुलाई, 2018
27. जानकी टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड 36/1ए, एल्गिन रोड, कोलकाता -700 020, पश्चिम बंगाल बी -05.06552 06 मई, 2015 16 जुलाई, 2018
28. मिरा फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड इंडिकॉन वाइवा, तृतीय तल, 53ए, लीला रॉय सरणी, गरियाहाट, कोलकाता -700 019, पश्चिम बंगाल 05.02123 09 मई, 1998 02 जुलाई, 2018
29. प्रिया रिसोर्सेज लिमिटेड 10/24, कुमार कृपा रोड, हाई ग्रॉउण्ड्स, बेंगलूर -560 001, कर्नाटक बी.05.05416 06 मार्च, 2003 16 जुलाई, 2018
30. हेक्टर एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड 70/1, तिलजला रोड, कोलकाता -700 046, पश्चिम बंगाल बी.05.05549 23 सितम्बर 2003 19 जुलाई 2018
31. खेम चंद फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 157, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता -700 001, पश्चिम बंगाल 05.02443 16 मई 1998 18 जुलाई 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/998

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।