Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 19/11/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

19 नवंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम कंपनी के पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. अवध क्रेडिट एंड लीज लिमिटेड वरुना रोड लाइंस 619, रंगपुर, नई दिल्ली 14.01453 29 दिसम्बर, 1998 25 सितम्बर, 2018
2. मार्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड टी-19, सुपर मार्केट, न्यू मोती नगर, न्यू दिल्ली—110 015 बी.14.0550 26 मार्च, 2001 30 अक्तूबर, 2018
3. बंसल मोटर फ़ाइनेंस लिमिटेड दुकान नंबर जी-70, प्लॉट नंबर 3 अग्रवाल सिटी मॉल 3, कम्यूनिटी सेंटर, रोड नंबर 44, दिल्ली उत्तर पश्चिम-110 034 बी-14.01440 02 मार्च, 2009 08 अक्तूबर, 2018
4. एश्योर्ड फिन-कैप प्राइवेट लिमिटेड सी-17, प्रथम तल, शिवाजी पार्क, नई दिल्ली-110 026 बी-14.02780 23 दिसम्बर 2002 25 सितम्बर, 2018
5. अनिसन फ़ाइनेंस एंड बिल्डर्स इंडिया लिमिटेड 5ए/14, प्रथम तल, तिलक नगर, नई दिल्ली-110 018 बी-14.02823 06 जनवरी, 2003 25 सितंबर, 2018
6. अमर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड व्हाइट हाउस रोहतक हरियाणा-124 001 बी-14.03039 06 नवम्बर 2004 25 सितंबर 2018
7. बिंदल फिन्सेक प्राइवेट लिमिटेड 18/39, गली नंबर 5, आनंद पर्बत इंडस्ट्रीयल एरिया, दिल्ली-110 005 बी-14.00435 09 अक्तूबर 2000 08 अक्तूबर, 2018
8. बिलीव सिक्युरिटीस प्राइवेट लिमिटेड 109, चौधरी कॉम्प्लेक्स 9 वीर सावरकर ब्लॉक, शकरपुर पूर्व दिल्ली, दिल्ली-110 092 बी-14.02079 01 दिसम्बर 2000 25 सितम्बर 2018
9. श्रेष्ठ फिन कैप लिमिटेड दुकान नंबर 1, प्लॉट नंबर 34, महावीर टावर, कम्यूनिटी टावर, वजीरपुर, नई दिल्ली-110 052 बी-14.01849 30 अगस्त 2000 25 सितम्बर, 2018
10. श्री दागा लीज़िंग एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड एफ-8, कम्यूनिटी सेंटर, शेख सराई फेज-1, नई दिल्ली-110 017 बी-14.02358 23 मार्च, 2001 08 अक्तूबर 2018
11. एस एस आर फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में उमंग फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड)
हाउस नंबर 32, सेक्टर -21 सी, फ़रीदाबाद-121 001, हरियाणा बी-14.01680 20 फ़रवरी, 2008 08 अक्तूबर 2018
12. कर्तार लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड 211 विकास सूर्य प्लाज़ा, प्लॉट नंबर 7, कम्युनिटी सेंटर रोड नंबर 44, पीतम पूरा, दिल्ली-110 034 बी-14-01508 17 दिसम्बर, 2004 09 अक्तूबर 2018
13. मोतिका फ़ाइनेंस लिमिटेड एल जी-2, शिवाजी अपार्टमेंट, प्लॉट नंबर ए-1, शिवाजी नगर, सिविल लाइंस, जयपुर, राजस्थान-302 006 10.00062 27 अप्रैल 1998, 15 अक्तूबर, 2018
14. क्रिएटिव कैपिटल सर्विसेस लिमिटेड 13 बेसमेंट, अरिहंत विहार, पुंजाबी बाग पश्चिम, न्यू दिल्ली-110 026 बी-14.02982 27 अक्तूबर, 2003 31 अक्तूबर, 2018
15. आश्रय सिक्युरिटीज लिमिटेड जी ½, कल्पिता इंक्लेव सहार रोड, अंधेरी (पूर्व), मुंबई-400 069 13.00385 23 मार्च, 1998 11 सितम्बर 2018
16. दलाल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड विष्णु समृति अपार्टमेंट 425/35 टी एमवी कॉलोनी, गुलटेकड़ी, पुणे 411 037 13.00567 31 मार्च 1998 11 सितम्बर 2018
17. घेवर इंवेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 13वीं मंजिल, ट्रेड वर्ल्ड, डी-विंग कमला मिल कम्पाउण्ड, एस बी मार्ग, लोअर परेल, मुंबई 400 013 13.00355 18 मार्च, 1998 11 सितम्बर 2018
18. गोंडवाना लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 84, यशवंत स्टेडियम, धनतोली, नागपुर-440012 13.01063 14 अक्तूबर 1998 11 सितम्बर 2018
19. जी एस एल सिक्युरिटीस लिमिटेड 61, मित्तल टॉवर्स, बी विंग 210, नरीमन पॉइंट, मुंबई-400 021 13.00576 31 मार्च 1998 11 सितम्बर 2018
20. जयपुर सिक्युरिटीस प्राइवेट लिमिटेड चतुर्थ तल, सिल्वर मेट्रोपोलिस, बिंबिसार नगर के सामने, जय कोच कम्पाउण्ड, गोरेगांव पूर्व, मुंबई-400 063 13.00129 26 फ़रवरी 1998 11 सितम्बर 2018
21. मैग्नस एसेट्स एंड कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड सी/ओ गोपाल टी सेंटर, एच नंबर 5-6-24/1 गोपाल कॉम्प्लेक्स, ओसमानपुरा, औरंगाबाद-431 001 13.00081 26 फ़रवरी 1998 11 सितम्बर 2018
22. एन डी फ़िस्कल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 417, मेकर चेंबर्स V, नरीमन पॉइंट, मुंबई-400 021 13.00434 24 मार्च 1998 11 सितम्बर, 2018
23. पवनधाम इंवेस्टमेंट्स एंड फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 21/22, मनोरमा चैंबर्स, द्वितीय तल, 316 एस वी रोड, बांद्रा,पश्चिम मुंबई-400 050 13.01161 30 जनवरी, 1999 11 सितम्बर, 2018
24. गणेश होल्डिंग्स लिमिटेड सेंट्रल प्लाज़ा, ऑफिस नंबर 607, दफ्तरी रोड, शिवाजी चौक, मालाड (पूर्व), मुंबई-400 097 13.00777 25 मई 1998 11 सितम्बर, 2018
25. रहेजा लीज़िंग एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड रहेजा सेंटर पॉइंट, चर्तुर्थ तल, 294, विद्या नागरी मार्ग,सी एस टी रोड, कलिना, सांताक्रुज(पूर्व), मुंबई-400 052 13.00263 06 मार्च 1998 11 सितम्बर, 2018
26. ऋषिरूप इंवेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 84, अटलांटा नरीमन, पोइंट, मुंबई-400 021 13.00893 26 मई, 1998 11 सितम्बर, 2018
27. श्रीवेंक इंवेस्टमेंट्स एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में श्रीवेंक इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड)
वेंकटेश्वरा हाउस, एस नंबर 114/ए/2, पुणे-सिंघड़ रोड, पुणे-411 030 बी-13.00485 24 मार्च, 1998 11 सितम्बर, 2018
28. ट्रैफलगार इंवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 17 मैथ्यु रोड, मडगांवकर हाउस, तृतीय तल, मुंबई-400 004 13.00708 20 अप्रैल, 1998 11 सितम्बर, 2018
29. त्रिवेणी मैकफिन लिमिटेड बांद्रा लिबर्टी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड, 98-बीएम हिल रोड, बांद्रा (पश्चिम) मुंबई-400 050 13.00404 23 मार्च, 1998 11 सितम्बर, 2018
30. अविनाश एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड 510, कमलालया सेंटर, 156ए, लेनिन सरणी, कोलकाता-700 013, पश्चिम बंगाल 05.01740 25 अप्रैल, 1998 05 जुलाई, 2018
31. कॉर्बेट फ़ाइनेंस लिमिटेड गाँव नारायणपुर, जशपुर, उत्तराखंड-244 712 एन-12.00402 09 जुलाई, 2002 02 नवम्बर, 2018
32. निहाल लीज़िंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 3996, रोशनारा रोड, न्यू दिल्ली-110 007 बी-14.01539 16 मई, 2002 30 अक्तूबर, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1162

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।