4 जून 2021
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पूर्वानुमान सर्वेक्षणों के परिणाम जारी किए
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर निम्नलिखित सर्वेक्षणों के परिणाम जारी किए:
उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) – मई 2021
परिवार मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण (आईईएसएच) – मई 2021
समष्टि आर्थिक सूचकांकों पर व्यावसायिक पूर्वानुमानकर्ता सर्वेक्षण – 70वां दौर1
ये सर्वेक्षण परिणाम इन सर्वेक्षणों पर प्रतिक्रिया देने वाले व्यक्तियों से प्राप्त प्रतिसूचना पर आधारित हैं और आवश्यक रूप से भारतीय रिज़र्व बैंक के विचार नहीं हैं।
अजीत प्रसाद निदेशक
प्रेस प्रकाशनी: 2021-2022/326
1 सर्वेक्षण के परिणाम उत्तरदाताओं के विचारों को दर्शाते हैं, जो जरूरी नहीं कि रिजर्व बैंक द्वारा साझा किए गए हों। पिछले सर्वेक्षण दौर के परिणाम 7 अप्रैल, 2021 को बैंक की वेबसाइट पर जारी किए गए थे।
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।