शनिवार, 12 नवंबर और रविवार 13 नवंबर, 2016 को जनता के लिए बैंकों का खुला रहना |
भारिबैं/2016-17/114
बैंविवि. सं.एलईजी.बीसी.31/09.07.005/2016-17
9 नवंबर 2016
अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक / निजी क्षेत्र के बैंक / विदेशी बैंक /
लघु वित्त बैंक / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / स्थानीय क्षेत्र के बैंक
सभी सहकारी बैंक
महोदय/ महोदया,
शनिवार, 12 नवंबर और रविवार 13 नवंबर, 2016 को जनता के लिए बैंकों का खुला रहना
अपने बैंकिंग लेनदेन करने के लिए जनता की अनुमानित भारी मांग को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि शनिवार, 12 नवंबर और रविवार, 13 नवंबर 2016 को सार्वजनिक लेनदेन के लिए बैंक खुले रहेंगे। बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे शनिवार, 12 नवंबर और रविवार, 13 नवंबर 2016 को अपनी सभी शाखाएं सामान्य कार्यदिवस की तरह सभी कारोबारी लेनदेनों के लिए खुली रखें। उक्त दिनों में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में बैंक उचित प्रचार करें।
भवदीय,
(राजिंदर कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक |
|