Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 02/11/2016
विशेष एटीएम मशीनों से रू. 100 मूल्यवर्ग के नोटों का वितरण

भारिबैं/2016-17/106
डीसीएम (सीसी) सं.1170/03.41.01/2016-17

02 नवंबर, 2016

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक /
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
समस्त बैंक

प्रिय महोदय / महोदया,

विशेष एटीएम मशीनों से रू. 100 मूल्यवर्ग के नोटों का वितरण

कृपया मुद्रा वितरण तथा विनियम योजना (सीडीईएस) विषय पर हमारे दिनांक 05 मई, 2016 के परिपत्र डीसीएम(सीसी)जी-10/3352/03.41.01/2015-16 का संदर्भ लें ।

2. बैंकों द्वारा कम मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के वितरण के लिए एटीएम संस्थापित करने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई तथा इसमें पाया गया कि बहुत कम बैंकों ने रू. 100 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों सहित कम मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के वितरण करने के लिए एटीएम के संस्थापन की शुरूआत की है ।

3. स्वच्छ नोट नीति के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि आम जनता की रू. 100 मूल्यवर्ग के नोटों की वास्तविक आवश्यकता पूरी हो, बैंकों को उन एटीएम के माध्यम से रू. 100 के बैंक नोटों का वितरण बढ़ाना चाहिए जिनका खुदरा बैंक नोटों के वितरण के लिए अधिकतम उपयोग किया जाता है ।

4. इस दिशा में बैंकों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से, एक पायलेट प्रोजेक्ट आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत देश के सभी एटीएम के 10% एटीएम केवल पूर्ण रूप से रू. 100 के बैंक नोट का वितरण करने के लिए चिन्हित किए जाएँ । अत: आपको सूचित किया जाता है कि इस व्यवस्था को सुगम करने के लिए आप आपके एटीएम का 10% एटीएम में अंशशोधन (calibrate)/ समनुरूप (configure) करवाएँ ।

5. चूंकि अपेक्षित मशीनों में समनुरूपन (configuration) की प्रक्रिया जटिल नहीं है, अत: बैंक इस कार्य को परिपत्र जारी होने की तारीख से 15 दिन में पूर्ण करें तथा इसका अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें । इस प्रयोजन के लिए, बैंक अपेक्षाकृत अधिक संख्या में केंद्र / राज्य सम्मिलित करने के लिए नमूने के रूप में शाखाओं का चयन करने के लिए स्वतंत्र है । इस प्रकार के एटीएम के लोकेशन का डेटा संलग्न प्रारूप में हमें भी सूचित करें । आप दो माह की समाप्ती के पश्चात इस पायलेट पर अपना फीडबैक रिपोर्ट दे सकते हैं ।

6. कृपया पावती दें ।

भवदीय

(पी. विजय कुमार)
मुख्य महाप्रबंधक


अनुलग्नक

विशेष एटीएम मशीनों से रू. 100 मूल्यवर्ग के नोटों का वितरण

बैंक का नाम –

क्र. सं. राज्य शहर / कस्बा / जिला एटीएम लोकेशन का पता
       
       

कृपया इसे इस ईमेल पर भेजें

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।