Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 21/12/2017
एजेंसी बैंकों द्वारा सरकारी अनुदेशों का त्वरित कार्यान्वयन

भारिबैं/2017-18/111
डीजीबीए.जीबीडी/1616/15.02.005/2017-18

21 दिसंबर 2017

सभी एजेंसी बैंक

महोदय/महोदया

एजेंसी बैंकों द्वारा सरकारी अनुदेशों का त्वरित कार्यान्वयन

यह ज्ञात हुआ है कि कुछ एजेंसी बैंक यह बताकर सरकार (केंद्र तथा राज्य सरकार) द्वारा जारी अनुदेशों/अधिसूचनाओं का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं कि इस संबंध में उन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

2. इस संबंध में सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे सरकारी (केंद्र तथा राज्य सरकार) अधिसूचनाओं में निहित दिशानिर्देशों/अनुदेशों का अनिवार्य रूप से पालन करें और भारतीय रिज़र्व बैंक से इस संबंध में अनुदेश प्राप्त होने की प्रतीक्षा किए बिना तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें।

3. साथही यह सूचित किया जाता है कि ऐसे दिशानिर्देशों/अनुदेशों से संबंधित प्रश्नों हेतु एजेंसी बैंक इनके संबंध में सीधे संबंधित सरकारों से संपर्क करें और यदि यह प्रश्न भारतीय रिज़र्व बैंक को रिपोर्ट करने से संबंधित हो तभी इसे सरकारी और बैंक लेखा विभाग/केंद्रीय लेखा अनुभाग, नागपुर को भेजें।

भवदीय

(पार्था चौधुरी)
महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।