भारिबैं/2017-18/143 बैंविवि.एएमएल.सं 8528/14.06.056/2017-18
23 मार्च, 2018
सभी विनियमित संस्थाएं
महोदय/महोदया
डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) से संबंधित यूएनएससीआर 2397 (2017) का कार्यान्वयन
कृपया डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2397 (2017) के कार्यान्वयन पर भारत के राजपत्र में 5 मार्च 2018 को प्रकाशित, विदेश मंत्रालय द्वारा जारी 'आदेश' की एक प्रति संलग्नक के रूप में प्राप्त करें।
2. विनियमित संस्थाएं (आरई) इस गज़ट अधिसूचना को नोट करें और इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
भवदीय,
(डॉ. एस के कर) मुख्य महाप्रबंधक
अनुलग्नक – यथोक्त
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।