Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> Notification - Display
Date: 20/06/2019
तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्यों में नए जिला का गठन – अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

आरबीआई/2018-19/218
विसविवि.केंका.एलबीएस.बीसी.सं.19/02.08.001/2018-19

20 जून 2019

अध्‍यक्ष / प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी
सभी अग्रणी बैंक

महोदया/ महोदय,

तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्यों में नए जिला का गठन –
अग्रणी बैंक का दायित्‍व सौंपना

तेलंगाना सरकार ने दिनांक 16 फरवरी 2019 के राजपत्र अधिसूचना जी.ओ.एमएस.सं.18 और 19 के द्वारा तेलंगाना राज्‍य में दो नए जिलों के गठन को अधिसूचित किया है और मध्य प्रदेश सरकार ने दिनांक 29 सितंबर 2018 की राजपत्र अधिसूचना सं.एफ-1-9-2018-VII-6 के द्वारा मध्य प्रदेश राज्‍य में एक नए जिले के गठन को अधिसूचित किया है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि नए जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्‍व निम्‍नानुसार सौंप दिया जाए :-

क्र.सं. राज्य नया गठित जिला पहले का जिला नए गठित जिले के अंतर्गत राजस्व प्रभाग / तहसील अग्रणी बैंक का दायित्‍व दिया गया नए जिले को आवंटित जिला कार्य कोड
1 तेलंगाना मुलुगु जयशंकर भूपालपल्ली मुलुगु राजस्व प्रभाग भारतीय स्टेट बैंक 00A
2 तेलंगाना नारायणपेट महबूबनगर नारायणपेट राजस्व प्रभाग भारतीय स्टेट बैंक 00B
3 मध्य प्रदेश निवाड़ी टीकमगढ़ पृथ्वीपुर, निवाड़ी और ओरछा तहसील भारतीय स्टेट बैंक 00C

2. साथ ही, बैंकों द्वारा बीएसआर रिपोर्टिंग के प्रयोजन से नए जिलों को जिला कार्य कोड भी आवंटित किया गया है।

3. तेलंगाना और मध्य प्रदेश राज्य के पहले के जिलों और अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्‍व में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

भवदीय,

(गौतम प्रसाद बोरा)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।