16 अप्रैल 2015
''महात्मा गाँधी की दक्षिण अफ्रीका से वापसी का शताब्दी स्मरणोत्सव"
के उपलक्ष्य में ₹ 10 के सिक्के जारी करना
भारत सरकार द्वारा जारी उपर्युक्त सिक्के भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही संचलन में डालेगा।
इन सिक्कों के डिजाइन, आकार, इत्यादि से संबंधित ब्यौरा भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग द्वारा जारी निम्नलिखित भारत के राजपत्र में अधिसूचित किया गया है-
भारत का राजपत्र- असाधारण- भाग II - खंड 3- उपखंड(i)-सं 711दिनांक 31 दिसंबर 2014
ये सिक्के, भारतीय सिक्का-निर्माण अधिनियम 2011 के तहत वैध हैं। इस मूल्यवर्ग के वर्तमान सिक्के भी वैध मुद्रा बने रहेंगे ।
अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/2187 |