Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 06/08/2015
भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया

06 अगस्‍त 2015

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय
का पता
पंजीकरण प्रमाणपत्र
सं. और तारीख
पंजीकरण निरस्‍त करने की तारीख
1. हनुमानगढ़ फिनवेस्‍ट प्राइवेट लिमिटेड 8 न्‍यू ग्रेन मार्केट, हनुमानगढ़ (राजस्‍थान)-335 512 बी-10.00003
01 जुलाई 2008
05 जून 2015
2. शुभम फिस्‍कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सी-55, शास्‍त्री नगर, जोधपुर (राजस्‍थान)-342 003 बी-10.00129
31 अगस्‍त 2000
03 जुलाई 2015

पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये उक्‍त कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/326

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।