Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 12/08/2015
देय आयकर की राशि का भारतीय रिज़र्व बैंक या प्राधिकृत बैंक शाखाओं में देय तारीख से पहले भुगतान करना

12 अगस्‍त 2015

देय आयकर की राशि का भारतीय रिज़र्व बैंक या प्राधिकृत बैंक शाखाओं में
देय तारीख से पहले भुगतान करना

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आयकर निर्धारितियों से अपील की है कि वे अपनी आयकर की देय राशि देय तारीख से पर्याप्त समय पहले जमा करें। यह भी कहा गया है कि निर्धारिती एजेंसी बैंकों की चयनित शाखाओं या इन बैंकों द्वारा प्रस्तुत ऑनलाइन कर भुगतान सुविधा जैसे वैकल्पिक चैनलों का उपयोग कर सकते हैं। इससे रिज़र्व बैंक के कार्यालयों में लंबी कतारों में खड़े होने की असुविधा से बचा जा सकेगा।

यह देखा गया है कि भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से आयकर की देय राशियों को जमा करने के लिए भीड़ प्रत्येक वर्ष में सितंबर के अंत में बहुत अधिक रहती है और रिज़र्व बैंक के लिए रसीदें जारी करने के दबाव से निपटना कठिन हो जाता है, यद्यपि इस प्रयोजन के लिए अधिकतम संख्‍या में यथासंभव अतिरिक्‍त काउंटर भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

उनतीस एजेंसी बैंकों को आयकर की देय राशियों का भुगतान स्वीकार करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। इनमें शामिल हैं:

1. अलाहाबाद बैंक 16. सिंडिकेट बैंक
2. आंध्र बैंक 17. यूको बैंक
3. बैंक ऑफ बड़ौदा 18. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
4. बैंक ऑफ इंडिया 19. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20. विजया बैंक
6. केनरा बैंक 21. भारतीय स्टेट बैंक
7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 22. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर
8. कॉर्पोरेशन बैंक 23. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
9. देना बैंक 24. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
10. आईडीबीआई बैंक 25. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
11. इंडियन बैंक 26. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
12. इंडियन ओवरसीज बैंक 27. एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
13. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 28. एक्सिस बैंक लिमिटेड
14. पंजाब एण्ड सिंध बैंक 29. आर्इसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
15. पंजाब नेशनल बैंक    

अल्पना किल्लावाला
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/383

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।