Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 22/01/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों, ब्लीड रेखाओं, तथा बड़े पहचान -चिह्न सहित 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा

22 जनवरी 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों, ब्लीड रेखाओं,
तथा बड़े पहचान -चिह्न सहित 100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करेगा

बैंक नोटों के डिजाइन/विशेषताओं में लगातार संशोधन करने तथा जालीकरण की गतिविधियों को सीमित रखने के प्रयासों के अनुरूप भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में 100, 500 व 1000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को जारी किया था जिनमें संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों का समावेश था। ये बैंक नोट जब पहली बार जारी हुए इस विशेषता को हमारी प्रेस प्रकाशनियाँ अनुक्रम में सं. (i) 2014-2015/2750 दिनांक 25 जून 2015 (ii) 2015-2016/343 दिनांक 7 अगस्त 2015 (iii) 2015-2016/466 दिनांक 21 अगस्त 2015 में स्पष्ट किया था। इसके बाद, 500 व 1000 मूल्यवर्ग के ऐसे बैंक नोट भी जारी किए गए जिनमें संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों के अतिरिक्‍त और भी दो अतिरिक्त विशेषताएँ शामिल की गयी हैं। ये विशेषताएँ – ब्लीड रेखाएँ व बड़े आकार का पहचान चिह्न हैं। इन विशेषताओं के बारे में हमारी प्रेस प्रकाशनी सं 2015-2016/725 दिनांक 22 सितंबर 2015 के द्वारा अवगत किया था।

बैंक द्वारा अब 100 मूल्यवर्ग के महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के बैंक नोट प्रचलन में लाये जाएंगे जिनमें वर्तमान विशेषताओं के अलावा उपरोल्लिखित तीनों नयी/संशोधित विशेषताएँ- संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों, ब्लीड रेखाएँ व बड़े आकार का पहचान चिह्न का समावेश होगा। यह विशेषताएँ मुख्य रूप से इस तरह हैं –

संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंक-

इन बैंक नोटों के दोनों नंबर पैनलों में अंक बाएं से दाहिने ओर बढ़ते आकार में होंगे, जबकि पहले तीन अक्षरांकीय अंक (जो अंक की शुरुआत में आते हैं) आकार में वैसे ही रहेंगे।

ब्लीड रेखाएँ -

कम दृष्टि के व्यक्तियों के लिए बैंक नोट का मूल्यवर्ग समझने में सुविधा देने हेतु 100 मूल्यवर्ग के बैंक नोट के अग्र भाग पर बाए व दाहिने किनारे पर चार तिरछी रेखाएँ 2-2 रेखाओं के समूह में होंगी।

बड़े आकार में पहचान-चिह्न-

बैंक नोट के बाएं किनारे के समीप प्रचलित पहचान चिह्न (त्रिकोणीय आकार में है) का आकार बढ़ाया गया है।

इन विशेषताओं वाला 100 मूल्यवर्ग का बैंकनोट उदाहरण के स्वरूप नीचे दिया गया है –

प्रस्तुत बैंक नोटों में संख्या पैनलों में ‘E’ इन्सेट लेटर रहेगा। बैंक नोटों पर डॉ रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्‍ताक्षर होंगे। पृष्ठभाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा।

यह कहना आवश्यक नहीं हैं कि सिर्फ संख्या पैनलों में बढ़ते आकार के अंकों सहित 100 मूल्यवर्ग के बैंक नोट (ब्लीड रेखाएँ, बड़े आकार के पहचान चिह्न के बगैर) अभी जारी किए जाने वाले, उपर्युक्‍त तीनों विशेषताओं सहित बैंक नोटों के साथ-साथ प्रचलन में रहेंगे।

इस मूल्यवर्ग में रिज़र्व बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1733

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।