Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 01/03/2016
श्री बी.पी. कानुनगो भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक

01 मार्च 2016

श्री बी.पी. कानुनगो भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक

श्री बी.पी. कानुनगो ने भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में आज कार्यभार ग्रहण किया। वे विदेशी मुद्रा विभाग, सरकारी और बैंक लेखा विभाग तथा आंतरिक ऋण प्रबंधक विभाग संबंधी कार्य संभालेंगे।

कार्यपालक निदेशक का कार्यभार संभालने से पहले श्री कानुनगो केंद्रीय बैंकर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विदेशी मुद्रा विभाग के प्रभारी थे। उससे पहले रिज़र्व बैंक के जयपुर तथा कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक थे तथा मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के बैंकिंग लोकपाल रहे।

श्री बी.पी. कानुनगो, जो कला में स्‍नातकोत्‍तर उपाधि रखते हैं, भारतीय बैंकर संस्‍थान का प्रमाणपत्रित एसोसिएट हैं। वे विधि में भी स्‍नातक उपाधि (एलएलबी) रखते हैं।

अल्पना किल्लावाला
प्रधान परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2053

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।