Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 10/05/2016
7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र रिज़र्व बैंक को वापस सौंपे

10 मई 2016

7 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र रिज़र्व बैंक को वापस सौंपे

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उनको प्रदान किए गए पंजीकरण प्रमाण-पत्र वापस सौंपे। इसलिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इन कंपनियों के पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिए हैं।

क्र. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण
प्रमाणपत्र सं
प्रमाणपत्र जारी
करने का दिनांक
प्रमाणपत्र निरस्त
करने का दिनांक
1. मेसर्स वी. एच दोषी एंड सन्स इंवेस्टमेंट प्रा. लि. 83, बजाज भवन, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 बी.01.00546 10 अगस्त 2015 20 अप्रैल 2016
2. मेसर्स विनोदचंद्र दोषी इंवेस्टमेंट कं. प्राइवेट लिमिटेड 83, बजाज भवन, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 बी.01.00547 10 अगस्त 2015 20 अप्रैल 2016
3. मेसर्स समर्थ दोषी इंवेस्टमेंट कं. प्राइवेट लिमिटेड 83, बजाज भवन, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 बी.01.00548 10 अगस्त 2015 20 अप्रैल 2016
4. मेसर्स इच्जय ओवरसीज ट्रेड्स प्राइवेट लिमिटेड 83, बजाज भवन, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 बी.01.00549 10 अगस्त 2015 20 अप्रैल 2016
5. मेसर्स हरि महावीन इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 83, बजाज भवन, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 बी.01.00550 10 अगस्त 2015 20 अप्रैल 2016
6. मेसर्स बड़ौदा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 226, बजाज भवन, दूसरी मंजि़ल, नरीमन पॉइंट, मुंबई - 400021 13.00275 06 मार्च 1998 01 मार्च 2016
7. मेसर्स युरेका फिनवेस्ट प्राइवेट लि. 502, 5 वीं मंजिल, द चैंबर्स, प्लॉट नंबर 4, 12, 13, विमान नगर, लोहगांव, पुणे - 411014 13.01295 09 सितंबर 1999 20 अप्रैल 2016

इस प्रकार उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2626

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।