Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 23/12/2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने देहरादून में बैंकिंग लोकपाल का कार्यालय खोला

23 दिसंबर 2016

भारतीय रिज़र्व बैंक ने देहरादून में बैंकिंग लोकपाल का कार्यालय खोला

बैंकिंग प्रसार में हाल में हुई महत्वपूर्ण वृद्धि को देखते हुए और बैंकिंग लोकपाल, कानपुर के वर्तमान कार्यालय के अधीन व्यापक क्षेत्र को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून में बैंकिंग लोकपाल का कार्यालय गठित किया है।

भारतीय रिज़र्व बैंक, देहरादून में बैंकिंग लोकपाल के कार्यालय का क्षेत्राधिकार संपूर्ण उत्तराखंड राज्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जिलों यथा सहारनपुर, शामली(प्रबुद्ध नगर), मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा (ज्योतिबा फूले नगर) पर होगा जो अब तक बैंकिंग लोकपाल का कार्यालय, कानपुर के क्षेत्राधिकार में थे।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1642

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।