30 जनवरी 2017
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने संचालन प्रारंभ किया
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने भुगतान बैंक के रूप में 30 जनवरी 2017 से संचालन प्रारंभ किया। रिज़र्व बैंक ने बैंकिंग विनियम अधिनियम, 1949 की धारा 22(1) के अंतर्गत भारत में भुगतान बैंक का कारोबार करने के लिए लाइसेंस जारी किया।
डाक विभाग उन 11 आवेदकों में से था जिन्हें 19 अगस्त 2015 की प्रेस प्रकाशनी के अनुसार भुगतान बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन जारी किया गया था ।
अनिरुद्ध डी. जाधव सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/2030
इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।