Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 11/10/2017
सरकारी क्षेत्र के बैंकों/वित्‍तीय संस्‍थाओं के लिए द्विभाषी/हिंदी गृह पत्रिका प्रतियोगिता - (2016-17) के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करना

11 अक्टूबर 2017

सरकारी क्षेत्र के बैंकों/वित्‍तीय संस्‍थाओं के लिए द्विभाषी/हिंदी गृह पत्रिका प्रतियोगिता -
(2016-17) के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करना

भारतीय रिज़र्व बैंक सरकारी क्षेत्र के बैंकों/वित्‍तीय संस्‍थाओं में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष द्विभाषी/हिंदी गृह पत्रिका प्रतियोगिता आयोजित करता है। सभी सरकारी क्षेत्र के बैंकों/वित्‍तीय संस्‍थाओं को सूचित किया जाता है कि वे 01 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 के दौरान द्विभाषी/हिंदी में प्रकाशित गृह पत्रिकाओं के अंकों की छह-छह प्रतियां निर्धारित प्रपत्र में मांगी गई जानकारी सहित भेजने की व्‍यवस्‍था करें। मूल्यांकन समिति द्वारा गृह पत्रिका का मूल्यांकन किया जाएगा और भारतीय रिज़र्व बैंक के राजभाषा विभाग द्वारा विजेताओं को शील्ड/प्रमाण-पत्र प्रदान किए जांएगे।

प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2017 है।

प्रविष्टियां निम्न पते पर प्रेषित की जाए :-

प्रभारी उप महाप्रबंधक
भारतीय रिज़र्व बैंक
राजभाषा विभाग, केंद्रीय कार्यालय
सी 9, दूसरी मंज़िल, बांद्रा कुर्ला संकुल
बांद्रा (पूर्व), मुंबई- 400 051

प्रतियोगिता के मानदंड अनुबंध "क" में तथा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भरा जाने वाला निर्धारित प्रपत्र अनुबंध "ख” में दिया गया है।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/999

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।