Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 26/10/2018
रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

26 अक्टूबर 2018

रिज़र्व बैंक ने 32 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनी का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्र. सं. कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं. प्रमाणपत्र जारी करने की तारीख प्रमाणपत्र निरस्त करने की तारीख
1. आदर्श कमर्शियल कंपनी लिमिटेड 27 सर आर एन मुखर्जी रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.02855 अगस्त 27, 1998 01 अगस्त, 2018
2. डीयर गोल्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड 1002, ई. एम. बाइपास, फ्रंट ब्लॉक, कोलकाता-700 105, पश्चिम बंगाल 05.03147 जुलाई 06, 1999 01 अगस्त, 2018
3. सिटी फिस्कल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 19ए, जवाहरलाल नेहरू रोड, द्वितीय तल, कोलकाता-700 087, पश्चिम बंगाल बी.05.6481 सितम्बर 16, 2004 01 अगस्त, 2018
4. कैपिटल लिमिटेड 19, आर. एन. मुखर्जी रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.03538 मार्च 12, 2001 27 जुलाई 2018
5. हेल लीजिंस एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड निक्को हाउस, छठ्ठी मंजिल, 2 हेयर स्ट्रीट, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी-05.06490 अक्तूबर 15, 2004 20 जुलाई 2018
6. गिगाकॉर्प इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड 5 एफ एवरेस्ट, 46/सी, चौरिंघी रोड, कोलकाता-700 071, पश्चिम बंगाल बी.05.04301 अगस्त 28, 2001 26 जुलाई 2018
7. भारतीय मल्टीफिन प्राइवेट लिमिटेड बी-1/2, गिलैंडर हाउस, 8, नेताजी सुभास रोड, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.01743 14 जून 2000 30 जुलाई, 2018
8. यूनिक फॉर्म्स प्राइवेट लिमिटेड 34 एजरा स्ट्रीट, द्वितीय तल, कोलकाता-700 001, पश्चिम बंगाल 05.00922 12 मार्च 1998 01 अगस्त 2018
9. बजाज लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड बजाज हाउस 97, नेहरू प्लेस, न्यू दिल्ली-110 019 बी-14.01425 17 अक्तूबर 2001 02 अगस्त 2018
10. आदर्श जनरल मोटर फानेंशियर्स लिमिटेड एच नंबर 7, गणेश विहार, ढाकोली, जीरकपुर मोहाली, पंजाब-160 104 ए.06.00323 12 अक्तूबर 2010 03 सितंबर 2018
11. अज्यूर फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 1, ज्ञानकुंज सोसाइटी, सेंट जेवियर्स कॉलेज के सामने, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380 229, गुजरात बी.01.00447 07 जनवरी 2003 10 सितम्बर 2018
12. बोथरा फिनस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड 608, जीवन दीप, सब जेल के सामने, रिंग रोड, सूरत बी.01.00364 17 जनवरी 2001 10 सितम्बर 2018
13. बुलटी लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड 2 पारिजात कॉम्प्लेक्स, स्वामीनारायण मंदिर के सामने, कालुपुर, अहमदाबाद-380 001 बी.01.00343 17 अक्तूबर 2000 10 सितम्बर 2018
14. चन्दन धारा फ़ाइनेंस लिमिटेड 91, कुंज सोसाइटी, अलकापुरी, बडौदा-390 007 बी.01.00393 02 फ़रवरी 2011 10 सितम्बर 2018
15. चिराग लीज एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड प्लॉट नंबर 1, भावकुंज सोसाइटी, रामदेवनगर क्रॉस रोड, कोर्टयार्ड मैरियट होटल के पास, इसरो के पास, सैटेलाइट, अहमदाबाद-308 015 01.00168 21 मार्च 1998 10 सितम्बर 2018
16. काउंटवेल मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस नंबर 207, श्री श्याम चेंबर्स, सब जेल के सामने, सगरामपुरा, सूरत-395 002 बी.01.00366 17 जनवरी 2001 10 सितम्बर 2018
17. डायमंड होम फिनसर्व लिमिटेड
(पुर्ब में मौली फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड)
कशिबा कॉम्प्लेक्स, प्रथम तल, सिटी लाइट रोड, पालनपुर, पालनपुर बानाकांठा -385 001 बी-01.00532 09 मई 2014 10 सितम्बर 2018
18. गोल्डस्टार लीज फाइनेंसिंग लिमिटेड 404, त्रिविध चैंबर्स, फायर ब्रिगेड स्टेशन के सामने, रिंग रोड, सूरत -395 002 01.00115 19 मार्च 1998 10 सितम्बर 2018
19. हार्दिक फ़ाइनेंस लिमिटेड प्रथम तल, देशना चैंबर्स, कड़वा पटीदार वाड़ी, उससमानपुरा, अहमदाबाद-380 014 01.00302 22 जून 1999 10 सितम्बर 2018
20. जयहिंद लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस लिमिटेड जयहिंद प्रेस बिल्डिंग, बी/एच चेंबर्स, आश्रम रोड, अहमदाबाद-380 006 01.00118 19 मार्च 1998 10 सितम्बर 2018
21. जलाराम फिनवेस्ट लिमिटेड 168, तृतीय तल, कालुपुर सिंधी कॉमर्शियल मार्केट, कबूतरखाना, चोखा बाज़ार, अहमदाबाद-380002 01.00514 08 अक्तूबर 2012 10 सितम्बर 2018
22. कांडला फ़ाइनेंस लिमिटेड प्लॉट नंबर 356, दुकान नंबर 1 वार्ड 12/बी, गोकुल पार्क, टैगोर रोड, गांधीधाम 01.00284 23 दिसंबर 1998 10 सितम्बर 2018
23. मंदीप फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड 401, अक्षत कॉम्प्लेक्स, पार्श्व कॉम्प्लेक्स के पास, बोड़कदेव, गांधीनगर, सरखेज हाइवे, अहमदाबाद-380 015 बी.01.00436 12 नवम्बर 2002 10 सितम्बर 2018
24. नम्रता फिनलिज प्राइवेट लिमिटेड द्वितीय तल, उमेश कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, चौधरी हाई स्कूल, राजकोट बी.01.00410 07 मई 2002 10 सितम्बर 2018
25. शिलाज सिक्यूरिटीस प्राइवेट लिमिटेड 206 शहजानंद कॉम्प्लेक्स 314, भगवती चैंबर्स स्वास्तिक चार रास्ता के पास, सी जी रोड, अहमदाबाद-380 006 बी.01.00417 11 जून 2002 10 सितम्बर 2018
26. एस एस टी फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट नंबर 7-14, फ्लैट्स 7/188ए, स्वरूप नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश-208 002 बी-12.00307 10 अप्रैल 2001 10 सितम्बर 2018
27. जीआरके फ़ाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कैबिन नंबर 1 प्लॉट नंबर 92, शाही मजरा, मोहाली, पंजाब-160 055 बी-06.00312 29 जून 2000 28 अगस्त 2018
28. लिंक्स इंवेस्टमेंट्स (इंडिया) लिमिटेड जी टी रोड, गोराया, जिला - जालंधर, पंजाब बी-06.00544 14 जुलाई, 2008 28 अगस्त 2018
29. एमसॉन फ़िनलीज प्राइवेट लिमिटेड 17, हीरा बाग पटियाला, पंजाब 06.00077 02 अप्रैल 1998 28 अगस्त 2018
30. सूर्यवंशी फ़ाइनेंस एंड सिक्यूरिटीस लिमिटेड 202, बादाम सोहना अपार्टमेंट्स, 6-3-1085, राजभवन रोड, हैदराबाद, तेलंगाना-500 082 बी-09.00338 07 मई 2001 29 अगस्त 2018
31. कैपिटल पार्टनर्स (इंडिया) लिमिटेड 169/007/2, भूतल, इम्तियाज़ अपार्टमेंट्स, खयाली गंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226 018 बी-12.00301 29 मार्च 2001 29 अगस्त 2018
32. इंटरनेशनल रिसोर्सेज लिमिटेड सी-76, प्रथम तल, सेक्टर-22, नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश-201 301 14.00648 20 अप्रैल 1998 29 अगस्त 2018

परिणामस्वरूप, पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द किए जाने के बाद ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/974

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।