Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 12/11/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

12 नवंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. जी.एल फ़ाइनेंस (पी) लिमिटेड 5ए, रॉबिंसन स्ट्रीट, कोलकाता - 700 017, पश्चिम बंगाल 05.02246 16 मई 1998 17 जुलाई, 2018
2. अलब्राइट फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड चटर्जी इंटरनेशनल, 33ए जे एल नेहरू रोड, सातवीं मंजिल, रूम नंबर ए 5, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.05278 30 जनवरी, 2003 09 जुलाई, 2018
3. ऑनलाइन फ़ाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड शॉप 128 व 129, जय प्लाज़ा, प्रथम तल, निकट फौरा चौक-अबू लेन, मेरठ - 250 001 (उत्तर प्रदेश) बी-06.00326 20 जुलाई, 2000 04 सितम्बर, 2018
4. श्री गणेश सत्य साई फ़ाइनेंस एंड एजेन्सीज (पी) लिमिटेड एमआईजी - 42, धर्मरेड्डी कॉलोनी, फेस - 1, कुकटपल्ली हाउसिंग बोर्ड, हैदराबाद, तेलंगाना - 500 085 बी-09.00403 20 दिसम्बर 2002 30 जुलाई, 2018
5. भारतीय फिनकॉम प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में उत्कल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड)
द्वितीय तल, बिसवाल कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, भुवनेश्वर होटल के सामने, कटक रोड, भुवनेश्वर - 751 006 04.00022 26 जुलाई, 2011 11 सितंबर, 2018
6. स्प्रेड मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड वंदना भवन, एम जी रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़ - 492 001 बी-05.06232 10 मार्च 2004 13 सितंबर, 2018
7. आयुष फिनट्रेड प्राइवेट लिमिटेड 27, शेक्सपियर सरणी, भूतल, कोलकाता - 700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.03599 24 जनवरी 2001 10 अगस्त, 2018
8. जलसागर डिस्ट्रिब्युटर्स प्राइवेट लिमिटेड 85, मेटकाफ स्ट्रीट, द्वितीय तल, नं. 202, थाना -हेयर स्ट्रीट, कोलकाता - 700 013, पश्चिम बंगाल बी.05.03534 12 फ़रवरी 2001 11 सितम्बर, 2018
9. ज्योति फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड 19 बी शेक्सपियर सरणी, प्रथम तल, कोलकाता - 700 071, पश्चिम बंगाल बी.05.04039 21 फ़रवरी 2001 30 अगस्त, 2018
10. बजोरिया इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 6, वाटर्लू स्ट्रीट, चतुर्थ तल, रूम नंबर 407, कोलकाता - 700 069, पश्चिम बंगाल 05.00579 03 मार्च, 1998 20 अगस्त, 2018
11. शारदा फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ‘टोबैको हाउस’ 1, पुराना कोर्ट हाउस कॉर्नर, पंचम तल, रूम नंबर 503, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.06195 17 फ़रवरी, 2004 30 अगस्त, 2018
12. रसराज बार्टर प्राइवेट लिमिटेड 3 मैंगो लेन, प्रथम तल, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.06303 05 अप्रैल, 2004 20 जुलाई, 2018
13. बोरटेक्स कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड 37, शेक्सपियर सरणी, एस बी, टावर्स, चतुर्थ तल, कोलकाता - 700 017, पश्चिम बंगाल 05.01592 20 अप्रैल, 1998 10 अगस्त, 2018
14. एम पी के होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 24, हेमंत बसु सरणी, थाना -हेयर स्ट्रीट, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.05035 23 मई 2003 30 अगस्त, 2018
15. प्रोन्टो इंडस्ट्रियल सर्विसेस लिमिटेड सेंटर पॉइंट, 21, हेमंत बसु सरणी, तृतीय तल, रूम नंबर 306, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल 05.00404 26 फ़रवरी, 1998 10 अगस्त, 2018
16. जगमग मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड 8/1/1ए, केयतल्ला रोड, भूतल, कोलकाता - 700 029, पश्चिम बंगाल बी-05.02439 12 फरवरी 2004 30 अगस्त, 2018
17. एएफसी फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड पी 15, बेंटिंक स्ट्रीट, चतुर्थ तल, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.03447 09 अगस्त 2001 28 अगस्त, 2018
18. अउरोविल कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड 254 ए, आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र रोड, कोलकाता - 700 006, पश्चिम बंगाल बी-05.04638 19 नवम्बर 2001 20 अगस्त, 2018
19. गार्मा ट्रेक्सिम प्राइवेट लिमिटेड 164 / 1ए, फ्लैट नंबर - 3, प्रिंस अनवर शाह रोड, कोलकाता - 700 020, पश्चिम बंगाल बी-05.03930 09 दिसम्बर 2000 21 अगस्त, 2018
20. एआरएस इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 13, क्रुक्ड लेन, तृतीय तल, रूम नंबर 306, कोलकाता - 700 069, पश्चिम बंगाल बी.05.01938 22 सितम्बर 2003 27 अगस्त, 2018
21. वर्षा क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड 3, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.01035 21 सितम्बर, 2001 20 अगस्त, 2018
22. सीएलएस सर्विसेस लिमिटेड 11, क्रुक्ड लेन, भूतल, कोलकाता - 700 069, पश्चिम बंगाल 05.01075 20 मार्च 1998 10 सितम्बर, 2018
23. मैरिटाइम मर्चंट्स प्राइवेट लिमिटेड 34ए, मेटकाफ स्ट्रीट, द्वितीय तल, सुइट नंबर 2 सी / 3, कोलकाता - 700 013, पश्चिम बंगाल 05.00128 18 फ़रवरी, 1998 09 अगस्त, 2018
24. कुमाली सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 2 गणेश चन्द्र एवेन्यू, कॉमर्स हाउस, नौवीं मंजिल, रूम नंबर 10, पी एस -बोबाजार, कोलकाता - 700 013, पश्चिम बंगाल 05.03114 19 मई 1999 30 अगस्त, 2018
25. नरोत्तमका फिनकन्स प्राइवेट लिमिटेड 6ए, शॉर्ट स्ट्रीट, तृतीय तल, मधुबनी अपार्टमेंट, कोलकाता - 700 016, पश्चिम बंगाल बी.05.04693 03 दिसम्बर 2001 27 अगस्त, 2018
26. नगेट फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 51, पद्दापुकुर रोड, द्वितीय तल, भवनीपुर, कोलकाता - 700 020, पश्चिम बंगाल 05.03089 07 अप्रैल, 1999 10 सितम्बर, 2018
27. उमापुत्र्या इस्टेट (पी) लिमिटेड मार्टिन बर्न हाउस, 1, आर एन मुखर्जी रोड, द्वितीय तल, सुइट 207, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल 05.02234 16 मई, 1998 28 अगस्त, 2018
28. कैरो निर्यात प्राइवेट लिमिटेड 9, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, कोलकाता - 700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.02749 24 जून, 2000 11 सितम्बर, 2018
29. सिजैरियो कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड 1, ओल्ड कोर्ट हाउस कोर्नर, द्वितीय तल, रूम नंबर 4, थाना -हेयर स्ट्रीट,कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल 05.02159 09 मई, 1998 10 सितंबर, 2018
30. फेयरडील लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में फेयरडील लीज़िंग लिमिटेड)
फ्लैट नंबर 3, न्यू मार्केट, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226 001 बी-12.00282 29 जून 2009 10 सितम्बर, 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1091

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।