Download
the hindi
font
 
   हमारा परिचय     उपयोग सूचना     अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न     वित्तीय शिक्षण     शिकायतें   अन्य संपर्क     अतिरिक्त विषय 
Home >> PressReleases - Display
Date: 19/12/2018
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

19 दिसंबर 2018

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का
पंजीकरण प्रमाण-पत्र रद्द किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है।

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या पंजीकरण प्रमाणपत्र की तारीख पंजीकरण रद्द करने की तारीख
1. आरएसएन फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड 12 गवर्नमेंट प्लेस (पूर्व), कोलकाता - 700 069, पश्चिम बंगाल बी.05.06852 05 मई 2010 12 नवम्बर 2018
2. जय अनन्या इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में गैमुट ओवरसीज़ प्राइवेट लिमिटेड)
पी-39, प्रिंसेप स्ट्रीट, द्वितीय तल, कोलकाता - 700 072, पश्चिम बंगाल बी.05.04939 22 दिसम्बर 2011 14 नवम्बर 2018
3. चौधरी फ़ाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 95ए, पार्क स्ट्रीट, नौवीं मंजिल, कोलकाता - 700 016, पश्चिम बंगाल बी.05.05511 06 जून 2003 12 अक्तूबर 2018
4. महंत मर्केंडाइज (पी) लिमिटेड 9, एजरा स्ट्रीट, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल 05.03246 05 अक्तूबर 1999 26 नवम्बर 2018
5. जेएमके रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड 13, पोलॉक स्ट्रीट, द्वितीय तल, रूम नंबर 29, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल 05.06053 28 जनवरी 2004 05 नवम्बर 2018
6. इंडो-इको (इंडिया) लिमिटेड 3बी, अलीपुर एवेन्यू, कोलकाता - 700 027, पश्चिम बंगाल 05.00442 27 फ़रवरी 1998 20 नवम्बर 1998
7. अंबर होम्स प्राइवेट लिमिटेड 76, चित्तरंजन एवेन्यू, पीएस-बौ बाजार, कोलकाता - 700 012, पश्चिम बंगाल, बी.05.05612 30 सितम्बर 2003 07 नवम्बर 2018
8. ट्रिपल-बी फिनलीज इंवेस्टमेंटस लिमिटेड सी-74, प्रथम तल, चंदर नगर, जनकपुरी, नई दिल्ली - 110 058 बी-14.02010 19 सितम्बर 2000 22 नवम्बर 2018
9. मनोविक लीज़िंग लिमिटेड 1 वेस्टगुरु आनंद नगर, मेन पटपड़गंज रोड, नई दिल्ली - 110 092 बी-14.00141 01 जुलाई 2002 20 नवम्बर 2018
10. अनेमिका फिन-सेक प्राइवेट लिमिटेड 2/30 अंसारी रोड, दरया गंज, नई दिल्ली - 110 002 14.00364 09 मार्च 1998 18 अक्तूबर 2018
11. बिध्यवासिनी गलासवेयर लिमिटेड 63/2, द मॉल, सिटी सेंटर, चतुर्थ तल, कानपुर, उत्तर प्रदेश - 208 001 बी.12.00447 09 अप्रैल 2010 19 नवम्बर 2018
12. फ्लॉरिडा लीज़िंग एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड ए-1/241, सफदरजंग इंक्लेव, नई दिल्ली - 110 021 बी-14.02476 03 अक्तूबर 2001 31 अक्तूबर 2018
13. इशू सेक्यूरिटीज लिमिटेड 314, ज्योति शिखर, डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी, नई दिल्ली - 110 058 बी-14.02057 17 जनवरी 2001 31 अक्तूबर 2018
14. धर्म ओवरसीज़ प्राइवेट लिमिटेड बी-226, सेक्टर-01, डीएसआइडीसी इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स बवाना, उत्तर पश्चिम दिल्ली - 110 039 बी-14.00132 30 अक्तूबर 2002 05 नवम्बर 2018
15. द्वारिकाधीश कंस्ट्रक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड बी-65/1, वजीरपुर इंडिस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली - 110 052 बी-14.02436 22 अगस्त 2001 05 नवम्बर 2018
16. कनोरिया मर्केंटाइल लिमिटेड 8, बी बी डी बाग पूर्व, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.07014 09 अप्रैल 2015 15 नवम्बर 2018
17. इंटर स्टेट सेक्यूरिटीज प्राइवेट लिमिटेड 113, पार्क स्ट्रीट, पोद्दार पॉइंट, दक्षिण विंग, पंचम तल, कोलकाता - 700 016, पश्चिम बंगाल बी.05.04433 28 सितम्बर 2001 07 नवम्बर 2018
18. एरो सिन्टेक्स प्राइवेट लिमिटेड 505, डायमंड प्रेस्टीज, 41ए, ए जे सी बोस रोड, कोलकाता - 700 017, पश्चिम बंगाल बी.05.05324 28 जनवरी 2003 07 नवम्बर 2018
19. इंटर स्टेट कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड 113, पार्क स्ट्रीट, पोद्दार पॉइंट, पंचम तल, कोलकाता - 700 016, पश्चिम बंगाल 05.00852 11 मार्च 1998 07 नवम्बर 2018
20. क्वालिटी विनिमय प्राइवेट लिमिटेड 7/1ए, ग्रांट लेन, गणपति चेंबर्स, कोलकाता - 700 012, पश्चिम बंगाल 05.01293 27 मार्च 1998 20 नवम्बर 2018
21. ज़ी सेक्यूरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड 27/8ए, वाटेर्लू स्ट्रीट, कोलकाता - 700 069, पश्चिम बंगाल बी.05.06163 12 फ़रवरी 2004 20 नवम्बर 2018
22. एमकेएस क्रेडिट एंड फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड 25, स्ट्रैंड रोड, 413, मार्शल हाउस, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल 05.01794 30 अप्रैल 1998 05 नवम्बर 2018
23. लगनिसरी एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड 268, एस.के.देब रोड, कोलकाता - 700 048, पश्चिम बंगाल 05.02402 16 मई 1998 13 नवम्बर 2018
24. रिन्नी सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड 27, वेस्टन स्ट्रीट, कोलकाता - 700 012, पश्चिम बंगाल बी.05.05195 22 जनवरी 2003 12 नवम्बर 2018
25. कंचनजंघा फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग लिमिटेड 9, कुलभास्कर कॉम्प्लेक्स, जी बी मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226 018 बी-12.00371 11 दिसम्बर 2001 20 नवम्बर 2018
26. कलिंग फ़ाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड सदनी बिल्डिंगस, बगारिया पेच, मदर गेट, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश - 202 001 बी-12.00417 16 सितम्बर 2002 20 नवम्बर 2018
27. मॉर्गन सेक्यूरिटीस एंड क्रेडिट्स प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्व में बोल्ड सेक्यूरिटीस एंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड)
53, फ़्रेंड्स कॉलोनी (पूर्व), नई दिल्ली - 110 065 बी14.02441 23 अगस्त 2001 02 नवम्बर 2018
28. वंशरी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड 2, इंडिया एक्सचेंज प्लेस, कोलकाता - 700 001, पश्चिम बंगाल बी.05.04821 07 अप्रैल 2003 14 नवम्बर 2018
29. खेतान लिफिन लिमिटेड 46 सी, जवाहरलाल नेहरू रोड, कोलकाता - 700 071, पश्चिम बंगाल बी.05.03039 06 जून 2003 15 नवम्बर 2018
30. विवेक ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड 15ए, हेमंत बसु सरणी, कॉन्टिनेन्टल चैंबर, कोलकाता - 700 007, पश्चिम बंगाल बी.05.05857 27 नवम्बर 2003 16 नवम्बर 2018

परिणामस्‍वरूप, ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के अंतर्गत निर्धारित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1409

 
   भारतीय रिज़र्व बैंक सर्वाधिकार सुरक्षित

इंटरनेट एक्सप्लोरर 5 और उससे अधिक के 1024 X 768 रिजोल्यूशन में अच्छी प्रकार देखा जा सकता है।